Lalu Yadav Health Update: बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किए गए आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को एम्स के डॉक्टरों ने एडमिट लेने से मना कर दिया है. सूत्रों के अनुसार एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें रांची रिम्स में ही इलाज कराने की सलाह दी है. ऐसे में वो आज दोपहर तीन बजे दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे. बता दें कि एम्स ने लालू को रूटीन चेकअप करने के बाद रिलीज कर दिया है.
एयर एंबुलेंस से गए थे दिल्ली
बता दें कि मंगलवार को रिम्स के डॉक्टरों ने घंटों चली बैठक के बाद ये फैसला लिया था कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स से दिल्ली एम्स भेजा जाए. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) दिल्ली से हेलीकॉप्टर लेकर आईं और पिता को अपने साथ दिल्ली लेकर चली गईं. वहां एम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव की जांच की और फिर एडमिट करने की जगह उन्हें रीलिज कर दिया.
कई बीमारियों से ग्रसित हैं लालू
बता दें कि लालू प्रसाद यादव पहले भी रिम्स में इलाज करा चुके हैं. वहीं, इसके पहले भी रिम्स के चिकित्सकों ने उन्हें एम्स भेजा है. डॉक्टरों की मानें तो लालू प्रसाद यादव मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, हृदयरोग, किडनी के विभिन्न प्रकार की समस्याएं, दांत में परेशानी, दाहिने कंधे की हड्डी में परेशानी, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत से जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar By-Election: बोचहां विधानसभा सीट का पूरा समीकरण, यहां पढ़िए- क्यों सीट को लेकर मचा है बवाल