Vijay Sinha: 'पूर्वांचल वालों के अपमान का बदला मिला', बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का केजरीवाल पर हमला
Vijay Sinha: विजय सिन्हा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने चरित्र और ईमानदारी की राजनीति को चुना और झूठ, चुनाव और धोखाधड़ी की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया. उन्होंन कांग्रेस पर भी हमला बोला.

Deputy CM Vijay Sinha: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि जो पूर्वांचल के लोगों को बीमारी का बहाना करके अपमान करते थे वही कोरोना काल में यूपी, बिहार के लोगों को उपेक्षा कर उन्हें अपमानित किया. देश की जनता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी पर विश्वास करती है उसी का आज यह देन है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने है.
विजय सिन्हा ने क्या कहा?
विजय सिन्हा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने चरित्र और ईमानदारी की राजनीति को चुना और झूठ, चुनाव और धोखाधड़ी की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया. उन्होंने कहा कि जिनकी कथनी और करनी में अंतर है, उन्हें हटा दिया गया है.
वियज सिन्हा ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के युवराज देश के सांस्कृतिक विरासत का अपमान करते हैं. देश के लोगों का विश्वास नहीं रहा यह परिवारवाद की जिम्मेदारी को जनता देखना नहीं चाहते हैं. देश की राजनीति में और देश के प्रति यह अपनी जिम्मेवारी नहीं निभाते हैं, वही आरजेडी पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह परिवारवाद खत्म होगा और अपराध मुक्त बिहार होगा.
'पूर्वांचल के लोगों ने जवाब दिया'
कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा दिल्ली के अंदर एक बड़ा बदलाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का विश्वास पूरे देश से दिल्ली में लोग का है, आज खास करके पूर्वांचलों के लोगों का जो केजरीवाल ने बीमारी कह कर अपमान करते थे, करोना काल में बस में लाद-लाद कर यूपी के बॉर्डर पर भेजते थे, इस तरह की मानसिकता को पूर्वांचल के लोगों ने जवाब दिया है. ये नतीजे पूर्वांचलों की अपेक्षा पूर्वांचलों का अपमान और दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डबल इंजन के ऊपर विश्वास और विकास पर मुहर है.
ये भी पढ़ेंः '2025 में तेजस्वी आएंगे', पटना में RJD के पोस्टर से बढ़ी सियासी हलचल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
