Patna News: दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा को लेकर संस्थानों की जांच की जा रही है. बिहार की राजधानी पटना में भी जांच के आदेश दिए गए हैं और इसी क्रम में मंगलवार (30 जुलाई) को टीम कई कोचिंग संस्थानों में गई. दिल्ली के प्रसिद्ध और चर्चित कोचिंग संचालक विकास दिव्यकीर्ति एवं अवध ओझा की तरह पटना वाले खान सर के यहां भी टीम गई. यहां सुरक्षा को लेकर जांच की गई.


एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने खान कोचिंग एंड जीएस क्लासेज का निरीक्षण किया. टीम पहुंची तो खान सर खुद मिल गए. जिला प्रशासन के निर्देश को सुना. हालांकि खान सर के कोचिंग सेंटर में भी कई खामियां मिलीं. खान सर ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. हालांकि यह कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्चों की सेफ्टी है.


जांच के बाद एसडीएम ने क्या कहा?


मंगलवार की देर शाम तक कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि उन्होंने मछुआ टोली से भिखना पहाड़ी तक कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया है. 25 से 30 अलग-अलग कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करने हम लोग पहुंचे हैं. भिखना पहाड़ी में ज्ञान बिंदु कोचिंग सेंटर और खान कोचिंग एंड जीएस क्लासेस का भी हमने निरीक्षण किया है.


जांच अधिकारी से खान सर ने मांगा समय


एसडीएम ने कहा कि खान सर ने उनसे समय मांगा है. कहा है कि कोचिंग  संचालन से संबंधित जो भी सर्टिफिकेट है वह उपलब्ध कराएंगे. यह भी कहा कि खान सर के कोचिंग सेंटर में मुख्य रूप से कमियां पाई गई हैं. कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट की पढ़ाई कराई जाती है. कई कोचिंग संस्थानों में रजिस्ट्रेशन की समस्या है. हम लोग जल्द नोटिस करके रजिस्ट्रेशन करवाने का काम करेंगे. खान सर के कोचिंग सेंटर में आग से सेफ्टी की भी कमियां पाई गई हैं.


बताया कि खान सर के कोचिंग सेंटर में आग से बचाव के लिए एक पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र लगाया गया है, लेकिन अग्निशमन विभाग के मानक के अनुरूप एंट्री और एग्जिट, बिल्डिंग में प्रॉपर फायर सिस्टम और फायर एनओसी आदि जो होना चाहिए वह नहीं पाया गया. यह सिर्फ खान सर ही नहीं उनके अलावे भी किसी कोचिंग संस्थानों में यह सुविधा नहीं पाई गई है.


जांच अधिकारी ने कहा कि खान सर के कोचिंग सेंटर में बिल्डिंग बायलॉज क्या है? बिल्डिंग की पोजीशन क्या है? इसकी हम लोग जांच करेंगे. हालांकि खान सर ने बताया है कि बिल्डिंग का जो सर्टिफिकेट है उसे वह प्रस्तुत करेंगे.


यह भी पढ़ें- Indian Railway Special Train: यात्रीगण ध्यान दें! लालकुआं और हावड़ा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और समय