Delhi Police Hostage: दिल्ली पुलिस ने बिहार में मांगी माफी, पूर्णिया में गांव वालों ने बना लिया था बंधक, जानिए मामला
Delhi Police Hostage in Purnia Bihar: दिल्ली पुलिस की टीम कसबा थाना अंतर्गत दुष्कर्म के एक आरोपित को पकड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान किसी और के घर चली गई जिसके बाद बवाल हो गया.
Delhi Police Hostage News: पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदड़ी बाजार में गुरुवार (29 अगस्त) को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक घर में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम छापेमारी करने के लिए घुस गई. दुष्कर्म के एक आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तो घर के लोग सन्न रह गए. एक जवान पुलिस की वर्दी में था जबकि अन्य कुछ जवान सादे कपड़े में थे.
...और फूट पड़ा लोगों का गुस्सा
बताया जाता है कि जब दिल्ली पुलिस की टीम जब रेड करने के लिए पहुंची तो स्थानीय थाने को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस जबरन कृष्णा चौधरी नाम के युवक को गिरफ्तार करना चाहती थी जबकि उनके पास न कोई वारंट था और न ही कोई महिला पुलिस साथ में थी. पुलिस वाले अचानक घर में घुस गए और फिर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सभी पुलिस वालों को बंधक बना लिया.
उधर स्थानीय थाने को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद किसी तरह दिल्ली पुलिस के जवानों को वहां से छुड़ाकर थाना ले गई. इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम ने परिवार वालों से लिखित रूप से माफी मांगी तो मामला शांत हुआ. हालांकि दिल्ली पुलिस के जवान ने बताया कि दुष्कर्म कांड के एक आरोपित विक्की ठाकुर को वह गिरफ्तार करने के लिए आई है. दिल्ली पुलिस का कहना था कि आरोपित युवक की ससुराल कसबा में है. वो कसबा में ही कहीं छुपा हुआ है. गलती से वो कृष्णा चौधरी के घर पहुंच गए.
इस मामले में पूर्णिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कसबा थाना अंतर्गत दिल्ली पुलिस ने एक केस के सिलसिले में छापेमारी की थी. गलतफहमी में किसी मिलते-जुलते शक्ल के एक व्यक्ति के घर पुलिस चली गई थी. हालांकि बाद में गांव वालों ने बताया और गांव वालों की मदद से ही सही आरोपित को पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: अमित शाह से मुलाकात के बाद पशुपति पारस का बड़ा बयान, बोले- 'गृह मंत्री ने...'