पटना: बिहार में शुक्रवार से कोरोना से बचाव के लिए रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी लगाना शुरू कर दिया गया है. बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में रूसी टीका लगाया जा रहा है. रूसी टीका बिहारियों को खूब भा रहा है. स्थिति ऐसी है कि टीकाकरण के शुरुआत के तीन दिनों के अंदर ही टीके का स्टॉक खत्म हो गया है. इस बात की जानकारी खुद जयप्रभा मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर अरुण कुमार ने दी है. 


2000-3000 खुराक का ऑर्डर दिया


उन्होंने सोमवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया, " हमने स्पूतनिक-वी की केवल 600 खुराक का ऑर्डर दिया था, लेकिन जनता की प्रतिक्रिया देखकर आश्चर्य होता है. अभी तीन दिन भी नहीं हुए हैं और हमारा स्टॉक खत्म हो गया है. हमने और 2000-3000 खुराक का ऑर्डर दिया है."


 






डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा, " हम स्पूतनिक-वी का उपयोग इसकी प्रभावकारिता के कारण टीकाकरण के लिए कर रहे हैं. वैज्ञानिक रिपोर्टों के अनुसार ये रूसी वैक्सीन 92 प्रतिशत कारगर है." अस्पताल में कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाने के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ये मुफ्त में उपलब्ध हैं, इसकी नकल करने का कोई मतलब नहीं है."


बता दें कि स्पूतनिक-वी वैक्सीन के बिहार आने से पहले तक सरकार की तरफ से कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा था. अभी तक लोगों के पास यह दो ही टीके उपलब्ध थे. दोनों ही टीके सरकार की ओर से मुफ्त में लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब लोगों के पास तीसरा ऑप्शन है, लेकिन उसके लिए उन्हें पैसे भी चुकाने होंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: सरकार के काम से ‘खुश’ हैं लालू यादव!, बिहार में डबल इंजन को दी ‘हार्दिक बधाई’


बिहारः छपरा में हुई शादी में दिखा ‘रामायण’ का सीन, वरमाला के बाद दूल्हे ने हाथ जोड़ा फिर तोड़ा धनुष