पटना: बार-बार महिलाओं के साथ बदतमीजी कर सुर्खियों में आ रहे पटना के सचिवालय थाना के एसएचओ सीपी गुप्ता के निलंबन की मांग बिहार मानवाधिकार आयोग पहुंच गई है. दिल्ली की एक महिला एक्टिविस्ट ने आयोग को पत्र लिख कर एसएचओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की अपील की है. दरअसल, बीते दिनों बांका में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.


सीपी गुप्ता ने की थी बदतमीजी 


इस मामले में पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा था. इसी क्रम में महिला एक्टिविस्ट पीड़िता के पिता के साथ पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचीं और मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग करने की बात कहने लगीं. इतने में ही एसएचओ सीपी गुप्ता वहां पहुंच गए और उन्होंने न केवल सीएम से मुलाकात कराने की बात से इनकार कर दिया, बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया.


सचिवालय थाने के एसएचओ महिला एक्टिविस्ट को हद में रहने की धमकी दी और कहा- '' तुम औरत हो और औरत की तरह रहो.'' साथ ही उनकी अपनी टीम को, उन्हें और पीड़िता के पिता को एसएचओ ने शारीरिक रूप से धक्का देने का आदेश दिया. घटना दो अप्रैल की है. इस घटना के बाद हाल ही में एसएचओ का महिला के साथ बदसलूकी का एक और वीडियो वायरल हो गया, जो घरेलू हिंसा की शिकायत करने आई थी.


राष्ट्रीय महिला आयोग ले चुका संज्ञान


वहीं, एसएचओ का एक और वीडियो वायरल है जिसमें को निजी चैनल के पत्रकार को पीटता हुआ दिख रहा है. महिला एक्टिविस्ट ने बिहार मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन को लिखे पत्र में उक्त घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष की ये हरकत स्वीकार करने योग्य नहीं है. साथ ही ऐसे लोगों का पुलिस सेवा में रहना भी सही नहीं है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. पत्र में उन्होंने ये भी बताया है कि उक्त थानाध्यक्ष के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग स्वतः संज्ञान ले चुकी है.


यह भी पढ़ें -


Bettiah News: अकेली लड़की के साथ घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, झोपड़ीनुमा आशियाने को भी उजाड़ा, 15 लोगों पर FIR


Motihari News: ठुमके लगाते-लगाते गोली दागने लाग कुख्यात, अब आर्केस्ट्रा में खुलेआम फायरिंग का Video हो रहा Viral