Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, पार्टी नेता ने नीतीश कुमार से कही ये बात
उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ महीनों पहले ही घर वापसी की है. अपनी पार्टी आरएलएसपी का जेडीयू में विलय करा कर कुशवाहा ने अपने पुराने साथी नीतीश कुमार का दामन थामा है.
![Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, पार्टी नेता ने नीतीश कुमार से कही ये बात Demand to make Upendra Kushwaha the national president of JDU rose, party leader told this to Nitish Kumar ANN Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, पार्टी नेता ने नीतीश कुमार से कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/7b300a63f320a88509a594a9ceb13556_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को शाम चार बजे जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम तय होगा और फिर आरसीपी सिंह की जगह उन्हें पार्टी की कमान सौंपी दी जाएगी. सूबे की सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. वहीं, इस पद के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे हैं.
कुशवाहा को सौंपी जाए जिम्मेदारी
इन्हीं कायसों के बीच पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की मांग उठने लगी है. जेडीयू नेता भोला शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि वो कुशवाहा को पार्टी की जिम्मेदारी सौंप दें. भोला सिंह ने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर ये मांग की है. उन्होंने एफबी पर लिखा, " बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि जेडीयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए. ताकि बिहार का विकास हो सके."
कुछ समय पहले की थी घर वापसी
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ महीनों पहले ही घर वापसी की है. अपनी पार्टी आरएलएसपी का जेडीयू में विलय करा कर कुशवाहा ने अपने पुराने साथी नीतीश कुमार का दामन थामा है. जेडीयू में आने के साथ ही नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं, कुछ दिनों बाद राज्यपाल कोटे से उन्हें विधान परिषद भी भेजा गया है.
कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा में लगे हुए हैं. वो बिहार के सभी जिलों में घूम कर संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि पार्टी फिर एक बार बिहार में नंबर वन पार्टी बनकर दिखाएगी. हालांकि, फिलहाल वे जेडीयू के बाकी नेताओं के साथ दिल्ली में हैं और आज की बैठक वे भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें -
विधान परिषद में उठा 10 महीने के अयांश का मामला, कहा- 16 करोड़ के इंजेक्शन पर सरकार ले संज्ञान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)