नवादा: बिहार के नवादा में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बीते एक सप्ताह में जिले के तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गई है. अभी भी कई लोग बीमार हैं. गंभीर रूप से पीड़ित दस लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं कई लोगों का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. जिले के कई मरीजों का इलाज नालंदा के अलावा पटना में भी चल रहा है.  नवादा सदर अस्पताल के नशा मुक्ति वार्ड को डेंगू वार्ड बना दिया गया है. यहां 10 लोग डेंगू से ग्रस्त हैं जो भर्ती हैं.


बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है. सदर अस्पताल में विशेष वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष तौर पर प्रतिनियुक्ति की गई है. वार्ड में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इधर, नगर परिषद की ओर से पूरे शहर में फॉगिंग कराई जा रही है. ग्रामीण इलाकों में भी फॉगिंग कराई जा रही है. लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.


एक सप्ताह में मौत के आंकड़ों को समझें



  • डेंगू से बीते रविवार को अपसढ़ गांव के सत्यप्रकाश सिंह उर्फ सतन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार की मौत हुई है. यह पहली मौत है.

  • दूसरी मौत वारिसलीगंज नगर के मुड़लाचक निवासी गुमटी रोड निवासी विजय प्रसाद की हुई है. मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान पटना में हुई है.

  • तीसरी मौत नरहट में गुरुवार को हुई है. मृतक की पहचान रामअवतार प्रसाद के रूप में की गई है. बुखार और अन्य परेशानियों के बाद उन्हें परिजन इलाज के लिए लेकर नवादा पहुंचे थे. शुक्रवार की देर रात मौत हुई है.


तीनों की मौत सदर अस्पताल में नहीं हुई है इसलिए इसकी पुष्टि नहीं की गई है. तीनों की मौत निजी क्लिनिक या अस्पताल में होने के कारण सरकारी आंकड़ों में इसकी गिनती नहीं हुई है. नोडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रभाकर सिंह ने कहा है कि 10 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. रिकवरी काफी तेजी से हो रहा है. कहा कि नवादा में किसी की मौत नहीं हुई है. पटना में भर्ती के दौरान मौत हुई है. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.


यह भी पढ़ें- Bihar Engineering College: समस्तीपुर में बने 75 करोड़ के इंजीनियरिंग कॉलेज की खासियत जानें, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं