पटना: बिहार में इन दिनों लोग एक साथ कई बीमारियों के खतरे से परेशान हैं. बिहार में सफाईकर्मियों की हड़ताल (Sweepers Strike) की वजह से शहर में कचरों के ढेर ने बीमारी के खतरे को और भी बढ़ा दिया है. इधर, सोमवार को ही बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने खुद ही बताया है कि प्रदेश में डेंगू (Dengue) के 10 मामले भी सामने आ चुके हैं.


सोमवार को ‘‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डेंगू के संबंध में दो दिन पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है. सारण में एक और गोपालगंज में डेंगू के नौ मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोरोना वायरस से भी बचाव को लेकर सभी कार्य किए जा रहे हैं.


समीक्षा के बाद अधिकारियों को दिए गए निर्देश


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वायरल बुखार से बच्चों के प्रभावित होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन के लोगों को भी सजग किया गया है. जिलों में जिलाधिकारी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कोई मामला सामने आने के बाद तुरंत इलाज की व्यवस्था की जा सके.


गोपालगंज में वायरल फीवर ने बढ़ा दी थी चिंता


बता दें कि गोपालगंज में ही डेंगू के सबसे अधिक मरीज मिले हैं. एक सप्ताह पहले ही कई बच्चों में हो रहे वायरल फीवर ने जिले के लोगों की चिंता बढ़ा दी थी. मौसम परिवर्तन की वजह से जिन बच्चों को सामान्य खांसी, जुकाम या वायरल बुखार है, उनके अभिभावक कोरोना जांच कराने पहुंच रहे थे. हालांकि उसमें से एक भी बच्चा संक्रमित नहीं आया था.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: तीसरे दिन जाकर कम हुए एक्टिव केस, बिहार में ‘मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव’ का बना प्लान


Bihar News: गया में 3 करोड़ रुपये का ब्राउन सुगर जब्त, 3 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, पूछताछ में कई खुलासे