पटना: झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे में अचानक आई खराबी की वजह से कई पर्यटक ट्रॉली में फंस गए हैं. जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर फंसे लोगों को सकुशल नीचे उतारने के लिए एनडीआरएफ, भारतीय वायुसेना और गरुड कमांडो की सहायता ली जा रही है. वहीं, जिन्होंने उस रोपवे को बनाया था, उनकी टीम भी वहां पहुंच गई है. फंसे हुए लोगों की बचाव के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
रेस्क्यू के दौरान गिरा एक शख्स
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से लोगों को एक-एक रेस्क्यू किया जा रहा है. हालांकि, रेस्क्यू के दौरान एक शख्स के खाई में गिरने का वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर कोई भी सहम जाएगा. मालूम हो कि रोपवे में फंसे पर्यटकों से लगातार धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है. हालांकि, जान खतरे में देख लोग काफी सहम गए हैं.
Watch: एक कॉल पर शराब लेकर पहुंचा शख्स, कहा- 'डरे के कौनो बात नइखे, पुलिस के त पैसा दियाला...'
बता दें कि 45 से भी अधिक पर्यटक रोपवे में खराबी आने के कारण फंस गए थे. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया जाएगा. कुछ घंटों पहले आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडे ने कहा था कि ऑपरेशन जारी है. पीड़ितों को खाना भी पहुंचाया जा रहा है. सेना, एनडीआरएफ, वायु सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि आज देर शाम तक शायद सभी लोगों को सुरक्षित ट्रालियों से बाहर निकाल लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Exclusive: JDU का दामन थाम सकते हैं अशोक यादव, CM नीतीश से मिले नवनिर्वाचित MLC, Viral हो रही तस्वीर