(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भाई की 'रंगदारी' पर उपमुख्यमंत्री ने दी सफाई, कहा- हमारा कोई रिश्ता नहीं, बेवजह घसीटा जा रहा मेरा नाम
उपमुख्यमंत्री ने कहा, " जब रवि प्रसाद द्वारा खुद कहा जा रहा है कि रेणु देवी से मेरा संबंध नहीं है, तो फिर मुझे क्यों घसीटा जा रहा है. मेरे नाम का दुरूपयोग हो रहा है."
पटना: जमीन विवाद में भाई रवि प्रसाद उर्फ पिन्नू की 'रंगदारी' का मामला सामने आने के बाद से बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सुर्खियों में हैं. सभी नीतीश सरकार के सुशासन के दावों पर सवाल उठा रहे हैं. इन्हीं सवालों के बीच शनिवार को रेणु देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी में मीडिया के प्रति उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ने पत्रकारों से कहा, " पूरे मामले में आप सभी ने मेरा पक्ष जानने का जरूरत नहीं समझी. क्या मैं पिछड़ी जाति की हूं, इसलिए ऐसा किया गया?"
बेवजह मेरा नाम घसीटा गया
उन्होंने कहा, " मेरे जिस भाई पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे मेरे संबंध अच्छे नहीं हैं. पांच साल से हमारी बातचीत बंद है. मुझे बहुत दुख हुआ, बेवजह मेरा नाम घसीटा गया है. मैं बिहार की बेटी हूं. किसी बहन-बेटी की इज्जत लूटना चौथे स्तंभ का काम नहीं है. आप लोगों ने गलत किया है. लेकिन रेणु देवी कोई मोम की फिलिंग नहीं, चट्टान है. 42 वर्षों से सामाजिक जीवन में हूं, आज तक कोई गलत काम नहीं किया है."
पुलिस अपना काम करेगी
उपमुख्यमंत्री ने कहा, " जब रवि प्रसाद द्वारा खुद कहा जा रहा है कि रेणु देवी से मेरा संबंध नहीं है, तो फिर मुझे क्यों घसीटा जा रहा है. मेरे नाम का दुरूपयोग हो रहा है. पीड़ित को मैंने मिलने बुलाया था, लेकिन वह मिलने नहीं आया. अगर अपराध हुआ है तो पुलिस अपना काम करेगी. लेकिन, जिसने भी गलत खबर चलाई है, मैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करूंगी."
उपमुख्यमंत्री के भाई ने कही ये बात
इधर, उपमुख्यमंत्री के भाई रवि प्रसाद ने भी इस पूरे मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वे पटना इलाज कराने लिए आए थे. डॉक्टर के पास जाने के दौरान उन्होंने देखा कि रास्ते में भीड़ लगी हुई. इस दौरान उनके परिचित ने उन्हें रोका और जमीन विवाद की जानकारी दी. जिस पर उन्होंने बातचीत कर मामला सुलझाने का सुझाव दिया और वहां से चलते बने.
पिन्नू की मानें तो वे उन लोगों को जनते भी नहीं जिन्होंने उनके ऊपर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. वहीं, उनका कहना है कि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और राजनीति से उसका कोई लेना देना नहीं है. दोनों अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं. वो अलग व्यवसाय करते हैं.
यह भी पढ़ें -
आपस में 'भिड़े' नीतीश कुमार के दो मंत्री, एक ने दी सलाह, तो दूसरे ने 'सीमा' में रहने की दी चेतावनी