डिप्टी CM रेणु देवी बोलीं- मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में शामिल सभी पर होगी कार्रवाई
डिप्टी सीएम रेणु देवी ने पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा कि मीडिया लोकत्रंत का चौथा स्तंभ है. ऐसे में उन्हें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए खबरों की सत्यता जांच कर दिखानी चाहिए.
पटना: बिहार में मैट्रीक की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद विवाद जारी है. इसी क्रम में सोशल साइंस की परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों द्वारा शनिवार को पटना स्थित एएन कॉलेज के बाहर जमकर कर प्रदर्शन किया गया. अब इस मामले में डीप्टी सीएम रेणु देवा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजें अफवाह होतीं हैं, सही भी होतीं है. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो पेपर दोबारा होगा. वहीं, जिनकी वजह से ये हुआ है, उनपर कार्रवाई होगी.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मीडिया के सवालों पर खीजते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में कई खबरें अफवाह के आधार पर आ जाती हैं, जिसने पेपर लीक किया है, उसपर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा कि मीडिया लोकत्रंत का चौथा स्तंभ है. ऐसे में उन्हें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए खबरों की सत्यता जांच कर दिखानी चाहिए. छात्रों के प्रदर्शन पर डीप्टी सीएम ने कहा कि दोषी छात्रों पर कार्रवाई होगी.
डीप्टी सीएम ने मीडिया को दी नसीहत
बता दें कि शनिवार की सुबह पटना की सड़कों पर मैट्रीक के छात्रों ने जमकर बवाल काटा है. उन्होंने एएन कॉलेज के सामने कई गाड़ियां में तोड़फोड़ की है. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को सोशल साइंस की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी. बोर्ड ने जांच में मामले को सही पाते हुए प्रथम पाली में सोशल साइंस की परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द कर दिया था. अब दोबारा ये परीक्षा आठ मार्च को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
BSEB Matric Exam: परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने किया हंगामा, सेंटर पर की रोड़ेबाजी, गाड़ियों के शीशे तोड़े बिहार: एक ही परिवार के चार लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जहरीली शराब पीने से घटना की आशंका