पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कृषि सुधार बिल का वही लोग विरोध कर रहे हैं, जो बिचौलियों के समर्थक हैं. इस विधेयक को लेकर आरजेडी और उनके सहयोगी दलों ने कल राज्यसभा में जो काम किया उससे बिहार का सिर शर्म से झुका है.


राज्यसभा में हुई घटना से पूरा बिहार शर्मसार


उन्होंने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश बिहार से राज्यसभा के सदस्य और नामचीन पत्रकार हैं. राज्यसभा में आसन के साथ जिस घटना को कल अंजाम दिया गया उससे हर बिहारी शर्मसार है. ये वही लोग और दल हैं जो साल 2006 में बिहार कृषि उत्पादन बाजार समिति के खात्मे का विरोध करते थे.


पीएम नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद


सुशील मोदी ने कहा, " किसानों की उपज को उनके क्षेत्र में ही बिक्री की बाध्यता, किसानों का शोषण है. इससे किसानों को मुक्त कराने के लिए 2006 में राज्य की एनडीए सरकार ने कड़ा निर्णय किया था." उन्होंने बिल को क्रांतिकारी कदम की संज्ञा देते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि देश के किसानों को अब इस बाध्यता से मुक्ति मिल जाएगी कि उसे अपनी फसल एक नीहित स्थान (बाजार) में ही बेचनी है.


बिल का समर्थन मुल्य से कोई लेना देना नहीं


उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध करने वाले विरोधी पहले इस बिल को ठीक से समझे फिर बात करें. किसी भी चीज का आंख मूंद कर विरोध करना अच्छी बात नहीं है. केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि बिल किसानों को एक बेहतर विकल्प दे रहा है कि वे अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं. इस बिल का समर्थन मुल्य से कोई लेना देना नहीं है. समर्थन मूल्य पर खरीद अभी भी पहले की तरह जारी रहेगी.


कंपनी किसान को नहीं दे सकती धोखा


सुशील मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में कोई धान की खरीद नहीं होती थी. एनडीए के सरकार में आने के बाद समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद शुरू हुई. इस बिल से बड़ी कम्पनियों को किसान अपनी फसल सीधे बेच सकते हैं और उनके बीच एक एग्रीमेंट पर साइन होगा जिससे की किसान को अपनी फसल का मूल्य पता होगा. कोई कंपनी किसान को धोखा नहीं दे सकती. किसान अपनी फसल की कीमत पहले ही तय कर सकेंगे.


देश को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी


आरजेडी पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी चाहता है कि कानून नहीं आए और किसान और बिचौलियों के बीच का फासला खत्म ना हो. इस बिल के बाद बिहार को और पूरे देश को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी. किसानों और बड़े व्यापारियों के बीच मीडिल मैन हो सकता है, लेकिन वो एक बिचौलिया नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में किसानों को विपक्ष भड़का रहा है, मगर इस मुद्दे पर बिहार को हरियाणा -पंजाब नहीं बनने दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें -



बिहार: संजय जायसवाल ने औरंगजेब से की तेजस्वी यादव की तुलना, तेज प्रताप और मीसा पर भी दिया बड़ा बयान


RJD नेता रामाश्रय साहनी ने टिकट नहीं मिलने पर किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान, कही ये बात