डिप्टी CM सुशील मोदी ने RJD पर साधा निशाना, कहा- किसानों की जमीन हड़पने वाले आज उनके हित की कर रहे बात
सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग एक ओर कहते हैं कि लॉ ऐंड आर्डर ठीक करेंगे. वहीं दूसरी ओर बलात्कारियों और अपराधियों को टिकट दे रहे हैं. जब 15 साल मौका मिला तो बिहार को बर्बाद कर दिया, अब लंबी-लंबी बातें कर रहे हैं.
कैमूर: सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शनिवार को कैमूर के भभुआ में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान रिंकी रानी पांडे के लिए लोगों से वोट देने की अपील की गई. रोड शो के बाद सुशील मोदी ने कहा कि हम सभी रोड शो के माध्यम से लोगों के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं. ये लोग मीटिंग में कहीं नहीं आ सकते हैं इसलिए हम लोग इनके पास जा रहे हैं.
महागठबंधन पर जमकर साधा निशाना
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने जो घोषणा पत्र जारी की है, वो डफोर सनकी की घोषणा पत्र है. केवल बोलने वाली बातें हैं, करने वाली एक भी नहीं, जिसने किसानों की जमीन पर कब्जा किया, वो किसानों के हित की बात करते हैं. ये राजद जो कहती थी कि नियोजित शिक्षक बेकार हैं, इनको पढ़ाने नहीं आता, आज उनके हित की बात कर रहे हैं.
15 साल में बिहार क्योंकर दिया बर्बाद
सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग एक ओर कहते हैं कि लॉ ऐंड आर्डर ठीक करेंगे. वहीं दूसरी ओर बलात्कारियों और अपराधियों को टिकट दे रहे हैं. जब 15 साल मौका मिला तो बिहार को बर्बाद कर दिया, अब लंबी-लंबी बातें कर रहे हैं. उनको मौका मिला तो उन्होंने क्या किया और जब हम लोगों को मौका मिला तो हम लोगों ने क्या किया. जनता को हम लोगों पर भरोसा है. नीतीश कुमार है, तो विकास है. नरेंद्र मोदी है, तो मुमकिन है. बिहार में बिजली, सड़क, और पानी, प्रवासी मजदूर ,कोरोना कोई मुद्दा नहीं है.