पटना: राजधानी पटना में रविवार की देर शाम सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी ने दो बोरी चावल के लिए जमकर बवाल किया. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र की है, जहां महज दो बोरी चावल के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री के बहन ने बखेड़ा खड़ा कर दिया.


मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी ने एक किराने की दुकान से दो बोरी चावल ऑडर की थी और उसे घर तक पहुंचाने को कहा था. लेकिन किसी कारणवश दुकानदार चावल की बोरी घर नहीं पहुंचा पाया, जिसके रेखा मोदी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आननफानन पहले दुकान वो पहुंची और वहां काफी देर तक तमाशा किया.


फिर मामला बढ़ने पर वो पास के पीरबहोर थाने पहुंच गई और वहां भी जमकर बवाल काटा. थाना प्रभारी मामले को सुलझाने की कोशिश करते रहे पर रेखा मोदी अपने जिद पर अड़ी रहीं. इस दौरान थाने में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला सुलझाया गया.


अब इस पूरे प्रकरण पर राष्ट्रीय जनता दल का रिएक्शन आया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " सृजन चोर सुशील मोदी की सृजन चोरनी बहन रेखा मोदी का छीछालेदरी हुड़दंग. पटना में रेखा मोदी का पीरबहोर थाना में चला एक घण्टे का हाईवोल्टेज लंपट ड्रामा. दो बोरी चावल के लिए किराना दुकानदार को दांत काटने के साथ किया मारपीट! (सुशील मोदी सिर्फ ...... पर ये काटती भी है."


उन्होंने लिखा, " मारपीट में दुकानदार हुआ घायल. जब भैया भये कोतवाल तो डर काहे का? पीरबहोर थानाध्यक्ष की सूझबूझ से सुलझा मामला. थानाध्यक्ष ने रेखा मोदी का समस्या (समस्या कहें या पागलपन? या ढपोरसंख भैया सुशील मोदी का धौंस?) का निकाला निदान. चावल का पैसा देकर थानेदार ने रेखा मोदी को किया विदा."


पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, " थानाध्यक्ष ने घायल दुकानदार का कराया इलाज. रैबीज का इंजेक्शन भी लगवाया. बेचारे गरीब दुकानदार से बार-बार उठक बैठक करवाकर मंगवाई गई माफी. चावल की बोरी मुफ्त घर तक नहीं पहुंचाने को लेकर रेखा मोदी ने जमकर आदतन काटा बवाल. थाने में लेटकर मोदी ने पुलिस के खिलाफ भी किया नारेबाजी."


उन्होंने लिखा, " राज्यभर के दुकानदारों को सलाह है कि सृजन चोर चोरनी भाई बहन की इस जोड़ी से बचकर रहें. हो सके तो शटर गिराकर ही भाग जाएं. अन्यथा इनकी सारी नाजायज मांगों को आंख मूंदकर मान लें. बिहार सरकार तो जेब में है ही, इनकी PM मोदी तक भी पहुंच है. और हां, रैबीज का इंजेक्शन जरूर साथ रखें."