Katihar Mayor Murder: मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मुलाकात करेंगे डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद
कटिहार आईजी ने कहा, " अभियुक्तों से पूछताछ में कई बातें सामने आ रही हैं. उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कुछ बातें जो सामने आईं हैं, फिलहाल उन्हें बताया नहीं जा सकता."
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में नगर निगम के मेयर शिवा पासवान की अपराधियों ने गुरुवार की देर रात निर्मम हत्या कर दी. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के गृह जिले में हुई हत्या के बाद सूबे में सियासी बवाल मचा हुआ है. इन्हीं विवादों के बीच उपमुख्यमंत्री शिवराज पासवान के परिजनों से मिलने कटिहार पहुंचेंगे. वो मेयर के घर जांएगे और परिजनों से मिलकर हत्याकांड से जुड़ी तथ्यों की जानकारी लेंगे.
ट्वीट कर कही ये बात
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर हत्या पर दुख जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " कटिहार के महापौर और प्रसिद्ध समाजसेवी शिवराज पासवान के निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूं. उनके देहावसान से कटिहार के राजनीतिक और सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें."
चार अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
इधर, देर रात हुई घटना के बाद कटिहार आईजी सुरेश चौधरी जांच के लिए मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने रेल क्वार्टर संख्या-830 का जायजा लिया. वो हर एंगल से शिवराज पासवान की हत्या मामले की जांच कर रहे हैं. इस बाबत उन्होंने कहा कि शिवराज पासवान की हत्या मामले की जांच की जा रही है. उनके छोटे भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की बात बताई है. नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. बाकी के अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी.
शांति बनाए रखे जनता
कटिहार आईजी ने कहा, " अभियुक्तों से पूछताछ में कई बातें सामने आ रही हैं. उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कुछ बातें जो सामने आईं हैं, फिलहाल उन्हें बताया नहीं जा सकता. मीडिया के माध्यम से जनता से बस ये अनुरोध है कि वे शांति बनाए रखें. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद स्पीडी ट्रायल कर सभी के सजा दिलाई जाएगी."
यह भी पढ़ें -
बिहारः नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, दोनों ने हाथ जोड़कर किया एक-दूसरे का स्वागत
बिहारः जातीय जनगणना के खिलाफ खुलकर सामने आई BJP, तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात से पहले खेला दांव