पटना: बीपीएससी ने शिक्षक बहाली (BPSC Teacher Recruitment ) का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12,0336 शिक्षक अभ्यर्थी सफल होने के बाद अब दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किया जाएगा. पूरा कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 25000 शिक्षकों को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. इसको लेकर गांधी मैदान में तैयारियां जोरों से की जा रही है. मंच पर बड़े बैनर लगाए गए हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि जिला प्रशासन ने इस मंच में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई है. तेजस्वी यादव की तस्वीर मंच पर नहीं दिख रहे हैं. हालांकि मंच पर उद्घाटनकर्ता के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम दिया गया है तो उसके नीचे विशिष्ट अतिथि के रूप में तेजस्वी यादव का नाम है
जबकि गरिमामयी उपस्थिति में आरजेडी से शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का नाम दिया गया है जबकि जेडीयू के तीन मंत्री अशोक चौधरी ,बिजेंद्र यादव और विजय कुमार चौधरी का नाम भी दिया गया है.
2020 में ही तेजस्वी यादव ने लिया था संकल्प
मंच पर तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं लगाए जाने से आरजेडी में मायूसी दिख रही है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो नियुक्तियों की भरमार हो गई. पूरे देश भर में पहला रिकॉर्ड है कि इतनी संख्या में नियुक्तियां हुई, पूरे देश भर के लोग इस परीक्षा में आए. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 2020 में ही कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो पहली कैबिनेट की बैठक में दस लाख सरकारी नौकरी देंगे.
'इसका आइडिया उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिया था'
शक्ति यादव ने कहा कि यह बात सही है कि शिक्षक बहाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृव में बिहार सरकार ने किया है, लेकिन इसका विचार, इसका आइडिया उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि तेजस्वी ने कहा है 10 लाख नौकरी तो और 10 लाख जोड़ दीजिए 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का युवा सोच है जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में वह संकल्प पूरा हुआ है तो तेजस्वी यादव को आप दरकिनार कैसे कर सकते हैं?
इसको खंड खंड करके नहीं देखना चाहिए- आरजेडी
आगे आरजेडी के प्रवक्ता ने कहा कि आज बिहार के युवा क्यों तेजस्वी यादव से पूछता है कि अपने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, युवा तो उन्हीं से पूछता है. बीजेपी भी हमसे ही पूछती है और हम सभी को जवाब भी देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संकल्प को पूरा किया गया है. इसमें तेजस्वी यादव भी इसमें शामिल हैं. इसको खंड खंड करके नहीं देखना चाहिए.
ये भी पढे़ं: Bihar News: छपरा में बड़ा नाव हादसा, सरयू नदी में नाव पलटी, 18 लोगों के लापता होने की सूचना, तीन लोगों के शव बरामद