महाकुंभ पर विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और बिहार BJP अध्यक्ष की आई प्रतिक्रिया, क्या कहा?
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ आज 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर स्नान से शुरू हो गया है. 26 फरवरी तक महाकुंभ चलेगा.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर बिहार बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भगवान भास्कर (सूर्य देव) 'दक्षिणायण' से 'उत्तरायण' की ओर प्रस्थान कर चुके हैं. मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर आज हमने सहभोग प्रसाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से करवाया है. आज सोमवार को भगवान शंकर का दिन है आज महाकुंभ के शाही स्नान का शुभारंभ भी हुआ है. इससे भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उसको एक नई ताकत, नई ऊर्जा मिलेगी.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि हम सब विकसित भारत के साथ विकसित बिहार की ओर कदम बढ़ाएंगे. मां भारती की सभी संतानों के मन के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महाकुंभ सनातन का प्रतीक है और महाकुंभ में जो नहाएगा उसका जीवन भी स्वच्छ हो जाएगा.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की भी महाकुंभ पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बिहार से लाखों लोग महाकुंभ में जाएंगे और आज लाखों लोग महाकुंभ में स्नान करेंगे. सनातन परंपरा के तहत ये बड़ा शुभ माना जाता है. महाकुंभ में जाना भी जीवन का एक सुखद क्षण होता है.
डिप्टी सीएम सिन्हा के आवास पर दही-चूड़ा भोज शुरू
उधर दूसरी ओर पटना में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर सोमवार को दही-चूड़ा भोज का कार्यक्रम हुआ. दही-चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
बता दें कि मकर-संक्रांति पर बिहार के नेताओं के द्वारा हर साल दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जाता है. अलग-अलग दिन अलग-अलग नेताओं के आवास पर इसका आयोजन किया जाता है. जिसमें एक दूसरे को निमंत्रण देकर बुलाया जाता है. सियासी गलियारों में होने वाले इस भोज से कई सियासी संदेश भी निकलकर आते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर तोड़ेंगे आमरण अनशन? कल कैंप लगाने से रोका गया था, अब राज्यपाल ने की पहल