Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के महाविकास अघाडी से अलग होने पर प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार (10 दिसंबर) को मीडिया से उन्होंने कहा कि स्वार्थ का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलता. ये सब छिपा हुआ उद्देश्य लेकर अपने परिवारवादी जमीनदारी को बढ़ाने के लिए एकजुट हुए थे. अब इनका असली चेहरा सामने आ रहा है, गठबंधन से एक-एक कर सब अलग हो जाएंगे.
एक अन्य सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता से बाहर होने के कारण बैचेन और परेशान है. जनता उन्हें रिस्पॉन्स नहीं कर रही है इसलिए निराश भी हैं. महाराष्ट्र में परिवारवादियों की जमीनदारी खत्म हो गई, बिहार में भी वही इतिहास पुन स्थापित होगा.
PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती बयान पर किया पलटवार
वहीं पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो लोग बीमार हैं, जिनकी मानसिकता पूरी तरह से राष्ट्र के खिलाफ है, अपनी संस्कृति और संस्कारों के विरुद्ध है, वहीं ऐसे मानसिकता का भाव झलकता है. दरअसल, पीडीपी नेता की तरफ से कहा गया था कि हिंदुत्व है बीमारी है उसपर उपमुख्यमंत्री ने पलटवार किया है.
इससे पहले जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के बयान पर भी उपमुख्यमंत्री ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला जैसे लोग कश्मीर की दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण हैं. ये राजनीति के अभिशाप हैं. ऐसे लोग भारत के कभी हितैषी नहीं रहे ऐसी मानसिकता के लोग आतंकवादियों के संरक्षक माने जाते हैं. ये आतंकियों को संरक्षित ही नहीं करते बल्कि बढ़ाते भी हैं और मां भारती की संतानों को लज्जित करते हैं. बांग्लादेश में मानवाधिकारी का हायतौबा मचाने वाले और झूठी धर्मनिरपेक्षता का भाव दिखाने वाले लोग जब बिहार और भारत के अंदर घटना होती है तो छाती पिटते हैं और बांग्लादेश में होता है तो उनके पास निंदा करने के लिए भी शब्द नहीं.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या चिराग पासवान के साथ गठबंधन करेंगे पशुपति पारस? NDA को लेकर कह दी ये बड़ी बात