(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Bihar Visit: भारत में विकसित बिहार की निर्णायक भूमिका तय कर रहे प्रधानमंत्री मोदी- विजय सिन्हा
Deputy CM Vijay Sinha: विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बिहार का विकसित होना अनिवार्य है. इस दिशा में गंभीर पहल भी शुरू कर दी है.
Vijay Sinha On PM Bihar Visit: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का स्वागत किया है. उन्होंने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आम चुनाव के दौरान कहा था कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बिहार का विकसित होना अनिवार्य है. अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत से उन्होंने इस दिशा में गंभीर पहल भी शुरू कर दी है.
प्रधानमंत्री मोदी की जमकर की तारीफ
पिछले आम बजट में भी उन्होंने बिहार को बुनियादी ढांचे, औद्योगिक कॉरिडोर, कोसी विकास से जुड़े पैकेज की सौगातें दी थी और अब दरभंगा में एम्स शिलान्यास उनके हाथों होने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां दो एम्स विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा दरभंगा में तीसरे रेलवे स्टेशन और अररिया-बहादुरगंज-गलगलिया पथ का उपहार भी प्रधानमंत्री मोदी बिहार की जनता को देने जा रहे हैं. यह बिहार के प्रति उनके नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार की विशेष प्रतिबद्धता को दिखाता है.
उन्होंने कहा कि बिहार और बिहार की जनता के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के विशेष लगाव को आरजेडी और कांग्रेस के लोग पचा नहीं पा रहे. वे भाषा और संसदीय मर्यादाओं की सारी सीमाओं को तोड़ने पर आमादा हैं. एक तरफ अदालत से सजयाफ्ता और जनता से अप्रासंगिक घोषित हो चुके लालू यादव अभद्र टिप्पणियां करने में जुटे हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे पर साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने परिवारवादी सुप्रीमो को खुश करने के चक्कर में भाषाई सुचिता को तार-तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के अमर्यादित भाषाई व्यवहार को बिहार की प्रबुद्ध जनता भली भांति देख और समझ रही है. निश्चित रूप से प्रदेश की जनता उपचुनावों के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें वोट की चोट से करारा जवाब भी देने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Ravi Shankar Prasad: 'संकीर्ण मानसिकता वाले लोग...', जमीयत उलेमा की इस अपील के बाद कांग्रेस पर बरसे रविशंकर प्रसाद