नालंदा: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में गुरुवार (23 नवंबर) को मगध सम्राट महाराजा जरासंध की 5226वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर आयोजित जरासंध महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शामिल हुए. सीएम ने वहां पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस मौके पर एक बार फिर कार्यकर्ताओं ने नारा लगा दिया कि 'देश का सीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो'. हालांकि पहले भी कई बार नारा लग चुका है लेकिन नीतीश कुमार ऐसा करने वालों को मना करते आए हैं. आज नीतीश के सामने नारा लगा तो वह सुनते रहे. मना करते नहीं दिखे.


जरासंध स्मारक स्थल का भी किया निरीक्षण


कार्यक्रम के बाद वो फिर पटना लौट गए. इस दौरान जरासंध टीम की ओर से सीएम नीतीश कुमार को हनुमान जी की गदा भेंट की गई. इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ मंत्री श्रवण कुमार, विधायक और सांसद पहुंचे हुए थे. नीतीश कुमार ने राजगीर में प्रस्तावित जरासंध स्मारक स्थल का भी निरीक्षण किया. सीएम के इस दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सबसे बड़ी बात ये रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पांच मिनट के विजिट के दौरान मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रखी.


राजगीर जरासंध अखाड़ा की है अलग पहचान


बता दें कि राजगीर जरासंध का अखाड़ा का अपना अलग ही पहचान और स्थान है. कहा जाता है कि यहां कुश्ती का इतिहास बहुत पुराना है. मगध सम्राट इसी जरासंध अखाड़ा में खुद दांव अजमाते थे. इसी अखाड़े में एक से बढ़कर योद्धाओं ने दांव अजमाया था. द्वापर काल में महाभारत शुरू होने से पहले जरासंध और कुंती पुत्र भीम के बीच 28 दिनों तक यहां मल्ल-युद्ध हुआ था. इसकी चर्चा धर्म-ग्रंथों में भी मिलता है. बताया जाता है कि उस समय अखाड़े को उन दिनों में दूध से पटाया जाता था, जिससे इसकी मिट्टी आज भी भूरी है. हर साल यहां कुश्ती का आयोजन भी इस अखाड़े में होता है.


मीडियाकर्मियों को हाथ जोड़कर किया था प्रणाम


इससे पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों के सवालों से बचते नजर आए थे. सीएम नीतीश राजधानी पटना में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देकर निकल रहे थे. इस दौरान काफी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे. इसका एक वीडियो वायरल हुआ था. नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों को झुककर प्रणाम किया था. पत्रकार पूछने लगे थे कि 'सर, काहे नाराज हैं?' हालांकि नीतीश ने कोई जवाब नहीं दिया था. दो बार झुककर प्रणाम किया था और मुस्कुराते हुए चले गए थे. 


यह भी पढ़ें- Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र, 'UP की तरह बिहार में बैन हो हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स'