पटनाः अगर आपको लोगो डिजाइन करने आता है या कर सकते हैं तो फिर देर मत कीजिए. आप एक लोगो बनाकर 50 हजार रुपये तक जीत सकते हैं. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पीएमआरसी) ने यह मौका दिया है. अगर आप प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आपके पास अभी 23 जुलाई तक मौका है. यहां हम आपको बताएंगे कि इसका क्या प्रोसेस है और किस तरह का लोगो होना चाहिए.


जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में भेजना होगा लोगो


दरअसल, यूडीएचडी की ओर से इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी है उसके अनुसार जो भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते है उसे 23 जुलाई तक बनाए गए लोगो को जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में mail.pmrcl@gmail.com पर भेजना होगा. लोगो में ऐसी सामग्री (फोटो, प्रतीक आदि) का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए जिनका कॉपीराइट सुरक्षित है. इसके लिए प्रतिभागी की कोई उम्र सीमा नहीं है. यानी हर उम्र का व्यक्ति इसे डिजाइन कर सकता है.


इसके अलावा सबसे जरूरी और खास बात यह है कि लोगो को भेजने के साथ ही प्रतिभागी को अपना सही नाम, पता और जानकारी देनी होगी. यानी मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि लिखना होगा. इसमें तीन प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसका चयन लोगो के आधार पर किया जाएगा.


पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन देगा विजेता को नकद पुरस्कार


प्रथम विजेता- 50 हजार रुपये का पुरस्कार


दूसरा विजेता- 25 हजार रुपये का पुरस्कार


तीसरे विजेता- 11 हजार रुपये का पुरस्कार


लोगो को समझाने के लिए लिखें उसका विवरण


पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से कहा गया है कि प्रतिभागी पटना मेट्रो का ऐसा लोगो बनाएं जो न केवल राजधानी का प्रतिनिधित्व करे, बल्कि यहां के यातायात में आने वाले दिनों में होने वाले नए बदलाव को भी प्रदर्शित करे. इसके अलावा लोगो में कोई भी भड़काऊ, आपत्तिजनक सामग्री नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही पटना मेट्रो का लोगो का न्यूनतम आकार 4 इंच गुणा 4 इंच होना चाहिए. लोगो के कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए उसका विवरण भी लिखे.


यह भी पढ़ें- 


गोपालगंजः बड़ी कंपनी का टैग लगाकर बेचते थे नकली कीटनाशक, छापेमारी के बाद लाखों रुपये की दवा मिली


Bihar Crime: दिल्ली से सुपौल आने के लिए OLA से ली थी कार, पहुंचने के बाद ड्राइवर को पीटा, गाड़ी लूटी