मदन मोहन झा बोले- 15 साल सत्ता में रहने के बावजूद CM नीतीश कुमार में अकेले चुनाव लड़ने की नहीं है हिम्मत
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने किए गए कार्यों पर थोड़ा भी भरोसा होता तो आज जनता से अपने किए गए कार्यों के एवज में वोट मांग रहे होते.
पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे वर्चुअल रैली बिहार क्रांति महासम्मेलन में शनिवार को प्रदेश के मधेपुरा और सहरसा जिले के कार्यकर्ताओं और आम जनों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली और पटना स्थित मंच से बातचीत की. दिल्ली मंच से कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक डॉ. अशोक कुमार और दीपक नेगी उपस्थित थे.
15 साल नहीं किया कोई काम
सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि 15 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद कोई मुख्यमंत्री 15 वर्ष पुरानी लाश को कब्र से उखाड़ने की बात करे, इसका क्या मतलब निकलता है. इसका एक ही मतलब निकलता है कि वह मुख्यमंत्री अपने 15 वर्षों के शासनकाल में कोई काम नहीं कर सका.
अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने किए गए कार्यों पर थोड़ा भी भरोसा होता तो आज जनता से अपने किए गए कार्यों के एवज में वोट मांग रहे होते. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद भी सीएम नीतीश कुमार को अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरने की हिम्मत नहीं है.
जेडीयू के पास नेताओं की कमी
जेडीयू कभी किसी का सिर पकड़कर तो कभी किसी का पैर पकड़कर आज तक चुनावी वैतरणी पार करता आ रहा है. कांग्रेसी विधायकों के द्वारा पाला बदलकर जेडीयू में शामिल होने के मसले पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जदयू के पास अपने नेताओं की कमी है. इसलिए उन्हें दूसरे दलों से नेता ले जाने पड़ रहा है. 15 वर्षों से जेडीयू सत्ता में है, मगर उसके पास चुनाव लड़ाने के लिए अपने प्रत्याशी तक नहीं है.
पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपने पार्टी के नेताओं पर भरोसा नहीं है. इसलिए उन्हें अन्य पार्टी के नेताओं का सहारा लेना पड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि जब चुनाव का समय आता है तब प्रधानमंत्री बिहार की जनता को ठगने के लिए झूठी घोषणाओं का पिटारा लेकर बिहार में खोलते हैं. मगर इस बार बिहार की जनता झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू की हार सुनिश्चित है.
नरेंद्र मोदी सरकार ने खड़े कर दिए अपने हाथ
बिहार क्रांति महासम्मेलन के वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि आज कोरोना काल में भी बिहार में चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे जोशो खरोश में आगामी चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. पूरा देश जानता है जब कोरोना महाआपदा आई तो किस तरह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे.
अर्थव्यवस्था बर्बादी के कगार में पहुंच गई
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी अपनी आंखों से देख चुकी है कि जब कोरोना आपदा और लॉकडाउन की त्रासदी से बिहार वासी जूझ रहे थे, तब प्रदेश में ऐसा लग रहा था कि मानो सरकार नाम की कोई चीज ही यहां नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अर्थव्यवस्था बर्बादी के कगार में पहुंच गई है. मगर ऐसा एक दिन में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी लगाकर इस देश के असंगठित क्षेत्र के कारोबार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.
उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव होना सुनिश्चित है. बिहारवासियों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ संकल्प लेना चाहिए और बिहार में एनडीए की सरकार को बुरी तरह से पराजित कर देश को नई दिशा देनी चाहिए.
बेरोजगारी की समस्या है चरम पर
बिहार कांति महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दुनिया में सबसे युवा देश आज भारत है. भारत में 50% युवा आबादी है. मगर आज देश में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. युवाओं के देश में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हालात कितने भयावह हो गए हैं. उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छी-अच्छी बातों की जलेबी तो सुशासन बाबू बना लेते हैं, मगर युवाओं के लिए रोजगार के मसले पर कुछ नहीं कर पाते.
नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
उन्होंने कहा कि बिहार की युवाओं का आक्रोश उफान पर हैं. इस चुनाव में बिहार का युवा वर्ग ही बदलाव का द्योतक बनेगा. बिहार के युवा नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि बिहारवासी देख चुके हैं. कैसे विपत्ति की घड़ी में सीएम नीतीश कुमार 6 महीने से खुद कोरनटाइन हो गएं.