पटना: बिहार में बिजली की आपूर्ति को लेकर विपक्ष अक्सर सरकार को घेरते नजर आती है. वहीं, कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जो विपक्ष को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनके शासन काल को कठघरे में खड़ा करने का मौका दे देते हैं. हालांकि, सत्ता पक्ष के नेता भी विपक्ष के वार पर पलटवार करते दिखते हैं. इसी क्रम में सीएम नीतीश के करीबी नेता और जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने राज्य द्वारा बिजाली आपूर्ती के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धी के संबंध में ट्वीट कर जानकारी साझा की है. 


संजय झा ने ट्वीट कर कही ये बात


उन्होंने ट्वीट कर कहा, " आसमान से भी दिखता है बिहार का विकास. विकसित बिहार के निर्माण के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश को किस तरह अंधकार से प्रकाश में पहुंचाया है, इसे आप नासा द्वारा उपग्रह से साल 2012 और 2021 में लिए गए चित्रों में देख सकते हैं."


 



 


किसानों के लिए काम की खबर: बिहार में हो रही कश्मीरी, रेड और थाई एप्पल किस्म की बेर की खेती, कमा सकते हैं लाखों रुपये


गाड़ी के रोशनी में परीक्षा


हालांकि, मंत्री के इस ट्वीट पर विवाद शुरू हो गया है. यूजर्स ने उन्हें मोतिहारी में सोमवार को हुई घटना को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल, मोतिहारी में गाड़ी की हेडलाइट में इंटर की परीक्षा लेने का मामला सामने आया है. मामला महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज का है, जहां इंटर की परीक्षा की दूसरी पाली के दौरान बवाल हो गया. पहले तो समय पर छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं मिला और जब मिला तो परीक्षा देते-देत सेंटर पर अंधेरा पसर गया. कॉलेज में लाइट नहीं होने के कारण पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाई गई, तब जाकर छात्रों ने एग्जाम दिया.


इधर, निर्धारित समय के बाद विलंब से परीक्षा शुरू होने के कारण केंद्र के बाहर अभिभावक और अंदर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण चार बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र और कॉपी का वितरण नहीं हो सका था. जबकि दूसरी पाली का समय दोपहर 01:45 से 05:00 बजे तक निर्धारित था.


यह भी पढ़ें -


Good News: बिहार के इस रूट पर चलने वाली है सोलर ट्रेन, ट्रैक के किनारे खाली पड़ी जमीन पर लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट


Neha Singh Rathore :जानिए कौन हैं नेहा सिंह राठौर, जिन्होंने ‘यूपी में का बा’ गाकर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका