पटना: आज बिहार विधानसभा चुनाव  की तारीखों का ऐलान हो गया है. बीजेपी के सुलझे हुए नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का प्रभारी बनाया है. बिहार में  एनडीए की भारी मतों से जीत हो और एनडीए में सीटों का बंटवारा सही से हो सके इन सब चीजों को देखते हुए बीजेपी के बहुत ही सुलझे हुए नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र से बीजेपी ने बिहार भेजा है चुनाव को संपन्न कराने के लिए.


बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार होकर आया हूं और मैंने देखा है कि बिहार की जनता मोदी सरकार और उसके द्वारा किए गए कार्यों से बेहद प्रसन्न है. एनडीए की अगुवाई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार सरकार ने 5 सालों में गरीबों और किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. बिहार में बाढ़ का संकट हो या प्रवासी मजदूरों का मुद्दा, बिहार की एनडीए सरकार ने सब कुछ बहुत अच्छे से निभाया है. इसका  फल हमें होने वाले विधानसभा चुनाव में मिलेगा और बिहार की जनता हमें भारी मतों से विजयी बनाएगी.


देवेंद्र फडणवीस से हमने एनडीए की सीटों के बंटवारे को लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं दिया. हम आपको बता दें कि बिहार में एनडीए की सीटों को लेकर विवाद है और शायद इसी विवाद को सुलझाने के लिए देवेंद्र फडणवीस जैसे सुलझे नेता को बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया है. बिहार में एनडीए की सीटों के बंटवारे को को लेकर देवेंद्र फडणवीस कैसे सफल हो पाएंगे और बिहार में एनडीए को भारी मतों से कैसे जिताएंगे यह तस्वीर भी जल्द ही साफ होती दिखती नजर आएगी.