Bihar Politics: सीतामढ़ी सीट को लेकर गरमाई सियासत, देवेश चंद्र ने राणा रणधीर सिंह से पूछे कई सवाल, संपत्ति का किया खुलासा
Sitamarhi Lok Sabha seat: सीतामढ़ी लोकसभा सीट की राजनीति को लेकर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया.
सीतामढ़ी: विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) को सीतामढ़ी से लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा के बाद से जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) के नेताओं के द्वारा राजनीति शुरू हो गई है. कुछ दिन पहले जेडीयू के वरीय नेता और पूर्व विधायक के पति राणा रंधीर सिंह चौहान (Rana Randhir Singh Chauhan) ने प्रेस कांफ्रेंस कर ठाकुर पर कुछ व्यक्तिगत टिप्पणी भी की थी. उसी टिप्पणी का जवाब ठाकुर ने सोमवार को दिया है. उन्होंने कहा कि उनका (ठाकुर) मुंबई में रियल स्टेट का कारोबार चलता है. फिलहाल मुंबई के घाट कोपर में ढाई लाख स्क्वायर फीट में कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है. कहा कि वे आज तक एक पैसा गलत तरीके से नहीं कमाया है.
ठाकुर ने चौहान को यह बताने को कहा है कि जब वे सहरसा से आए थे, तो क्या लेकर आए थे? चौहान के पास अगर उनसे दस गुणा अधिक जमीन है, तो यह बता दें कि वह कौन सा काम कर इतनी दौलत हासिल किए हैं? जिससे जमीन की खरीदारी की है.
देवेश चंद्र ठाकुर ने पूछे कई सवाल
देवेश चंद्र ठाकुर ने पूछा है कि राणा रंधीर सिंह चौहान कितने लोगों का इलाज कराए हैं और कितनों का शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन कराया है? वहीं, जेडीयू और आरजेडी के नेता देवेश चंद्र ठाकुर की प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं. यह हाल तब है जब दोनों दलों के सर्वमान्य नेता सीएम नीतीश कुमार के स्तर से ठाकुर को सीतामढ़ी से चुनाव लड़ाने की घोषणा की गई है.
सीएम खुद किए थे ठाकुर के नाम की घोषणा
सभापति ठाकुर ने कहा कि गत दिन दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार द्वारा सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से उन्हें प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी. जो लोग उनके नाम की घोषणा पर आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं, वो लोग सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष के अधिकार को चुनौती दे रहे हैं. कहा कि पूर्व सांसद अर्जुन राय पहली बार चुनाव जीते. दूसरी बार करीब 90 हजार वोट से हार गए. तीसरी बार ढाई लाख वोट से हार गए. इसी कारण सीएम ने उनके नाम की घोषणा की है. इधर, सीतामढ़ी पहुंचे विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर के नाम की घोषणा हो जाने पर किसी को आपत्ति नहीं करनी चाहिए.