Bihar DGP Action: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर DGP आलोक राज सजग, 'सुरक्षित सफर' किया लॉन्च, जानें डिटेल्स
Bihar Police: बिहार के डीजीपी आलोक राज ने महिलाओं की यात्रा सुरक्षा के लिए 'सुरक्षित सफर' सुविधा शुरू की है. महिलाएं 112 पर कॉल कर इस निःशुल्क 24 घंटे की सेवा का लाभ उठा सकती हैं.
![Bihar DGP Action: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर DGP आलोक राज सजग, 'सुरक्षित सफर' किया लॉन्च, जानें डिटेल्स DGP Alok Raj launched safe journey for the safety of women ann Bihar DGP Action: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर DGP आलोक राज सजग, 'सुरक्षित सफर' किया लॉन्च, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/200b1ef4d3261d61f35066288df95f3f1725534514068624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar DGP Action: बिहार के नए डीजीपी आलोक राज पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिख रहे हैं. बिहार पुलिसिंग पर नये-नये नियम लागू करने में जुट गए हैं. अब डीजीपी ने महिलाओं की यात्रा को सुरक्षित करने के लिए नया कदम उठाया है. बिहार में डायल-112 के जरिए महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा देने की सुविधा आज (05 सितंबर) से शुरू हो गई है. पहले चरण में यह सुविधा 'सुरक्षित सफर' पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा और बेगूसराय सहित कुल छह जिलों के शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह सुविधा मिलेगी.
महिलाओं को करना होगा 112 पर कॉल
बिहार के डीजीपी आलोक राज डायल-112 के इमरजेंसी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में सुरक्षित सफर सुविधा का उद्घाटन किए. 15 सितंबर से यह सुविधा राज्य के सभी जिलों में लागू कर दी जाएगी. साथ ही यह निःशुल्क सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. 'सुरक्षित सफर सुविधा सेवा' का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 112 पर फोन करना होगा. इसके बाद सुरक्षित सेवा सफर का लाभ मिलेगा. महिलाओं की पूरी यात्रा के दौरान पुलिस संपर्क में रहेगी. इसके लिए नियमित अंतराल पर सुरक्षा का जायजा भी लिया जाएगा.
पटना की पुलिस हेडक्वार्टर में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पुलिसकर्मी 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी करेंगे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस सुविधाओं के बारे में बिहार के डीजीपी ने पूरी जानकारी दी.
ये भी पढे़ं: Bihar Teacher News: शिक्षक दिवस के दिन वित्तरहित टीचर्स का भिक्षाटन, हाथ में कटोरा लेकर JDU ऑफिस का किया घेराव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)