पटना: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने से बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय काफी खुश हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, " मैं बहुत खुश हूं अन्याय के ऊपर न्याय की जीत है. ये 130 करोड़ भारतीय की भावनाओं की जीत है. सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से देश के 130 करोड़ देश के जनता के दिल में सर्वोच्च न्यायालय के लिए जो आस्था पहले से थी वो और ज्यादा दृढ़ हुई है. आम जनता का लोकतंत्र में विश्वास दृढ़ हुआ है और अब लोगों में ये उम्मीद बनी है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में निश्चित रूप से न्याय होगा."


उन्होंने कहा, " पूरा देश इस खबर का इंतजार कर रहा था. हमलोगों पर आरोप लगाया जा रहा था कि आपने क्यों लड़ाई लड़ने की कोशिश की. हमें अनुसंधान नहीं करने दिया जा रहा था और हमने जब अपने आईपीएस ऑफिसर को भेजा तो उसको क्वारंटाइन कर दिया गया कैदी की तरह. उसी से लोगों को लग रहा था कि कुछ गड़बड़ है. हमलोग ने जो भी कम किया कानूनी रूप से संवैधानिक रूप से सही काम किया है और सर्वोच्च न्यायालय ने इसपर मुहर लगा दी है. हमलोग आगे यहीं उम्मीद करते हैं कि लोग धीरज के साथ इंतजार करें."


डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, " मुंबई पुलिस का रवैया गैरकानूनी था. मेरे अफसर अनुसंधान के लिए गए और उन्होंने उसे आधी रात में क्वारंटाइन कर दिया कैदी की तरह यह सही नहीं था.''


उन्होंने कहा, " नतीजा आएगा निश्चित रूप से आएगा क्योंकि ये एक आदमी और एक परिवार की लड़ाई नहीं, ये गुप्तेश्वर पांडे की अपनी लड़ाई नहीं, ये हिंदुस्तान के 130 करोड़ जनता जो न्याय चाहती हैं उन सब की लड़ाई है. किसी राजनैतिक व्यक्ति के आरोप का जवाब देना मेरे लिए उचित नहीं, उसपर मुझे कुछ नहीं कहना है. सर्वोच्च न्यायालय ने हमलोग के स्टैंड को प्रमाणित किया कि हम सही थे और उस बात की खुशी है. यह पूरे देश को पता चला कि बिहार पुलिस गलत नहीं थी. हम सही इंटेंशन से सही दिशा में सुशांत सिंह को न्याय दिलाने के लिए काम कर रहे थे.


डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, " कुछ लोगों को बेचैनी थी कि कहीं उनका पोल न खुल जाए. इसलिए लोगों ने इसमें बहुत ज्यादा समय लगाया. केस की प्रकृति पर समय निर्भर करता है. इस केस का समय निर्धारित नहीं किया जा सकता क्योंकि ये बहुत ही हाईप्रोफाइल केस है और पूरे देश की नजर इसपर है. एक बहुत ही प्रोफेशनल एजेंसी जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट इसकी मोनिटरिंग कर रही है. ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ है, इसलिए मुझे विश्वास है कि केस में जो सत्य होगा वो सामने आएगा."


सीएम नीतीश कुमार और रिया चक्रवर्ती के कमेंट करने के सवाल पर उन्होंने कहा, " बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने का औकात रिया चक्रवर्ती में नहीं है." उन्होंने कहा कि पटना पुलिस कानूनी तरीके से सही काम कर रही थी और बिहार के मुख्यमंत्री ने जो स्पोर्ट किया आज सुशांत को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. इस मुकाम तक ये जांच पहुंची है तो बिहार के मुख्यमंत्री के कारण.


वहीं केस की सच्चाई कब तब सामने आएगी इस संबंध में उन्होंने कहा, " हर केस का चरित्र, उसका नेचर, उसके अनुसंधान और साक्ष्य के संकलन का तरीका अलग-अलग होता है. इसलिए इस केस का निर्णय कबतक होगा ये अभी नहीं कहा जा सकता.