पटना: 23 फरवरी से शुरू बिहार पुलिस सप्ताह का रविवार को समापन किया गया. इस मौके पर पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी (RS Bhatti) समेत बिहार के कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी पहुंचे थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.
मौके पर सीएम ने डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को कई तरह का होमवर्क दिया. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने आरएस भट्टी से कहा खड़ा होइए. इतना सुनते ही डीजीपी आरएस भट्टी अपने स्थान पर खड़े हो गए. नीतीश ने कहा कि बताइए क्या उम्मीद करें. बहाली जल्दी करवाइएगा न. इस पर आरएस भट्टी ने सिर हिलाते हुए हां में जवाब दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि हम निश्चिंत रहें न. भरोसा करें न?
सीएम बोले- प्रणब मुखर्जी ने की थी तारीफ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब भी मौका मिला उन्होंने पुलिस बल को बढ़ाने का काम किया है. सबसे पहले उन्होंने एसएपी का गठन किया था. उनके इस काम की प्रशंसा देश भर में हुई. उस वक्त देश के रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भी तारीफ की थी. इसे देशभर के सभी राज्यों में लागू करवाया था. मुख्य सचिव को बहाली कराने पर ध्यान देने के लिए कहा ताकि समय पर राजगीर में ट्रेनिंग भी हो.
अनुसंधान में तेजी लाएं: नीतीश कुमार
सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि हर थाने में दो-दो गाड़ी दी गई है इसके बाद भी गश्ती नहीं हो रही है. इसे देखिए तब पता चलेगा कि कौन गड़बड़ कर रहा है. डीजीपी से कहा कि आप पर बहुत भरोसा है. मुख्य सचिव को भी देखने के लिए कहा. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि हर थाने को इन्वेस्टिगेशन और लॉ एंड ऑर्डर पर बांटा गया है. केस का अनुसंधान तेजी से होना चाहिए.
डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा कि बिहार में क्राइम का तरीका बदला है. अवैध खनन, साइबर अपराध और शराब की तस्करी हो रही है. इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. डीजीपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- BJP के गेट पर दरख्वास्त लेकर खड़े हैं क्या मुख्यमंत्री नीतीश? ललन सिंह तिलमिलाए, जानें किस पर साधा निशाना