धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के एडिशनल जज उत्तम आनंद की मौत मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक ऑटो चालक है और दूसरा उसका साथी है. वहीं, घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हुई है.
धारा-302 के तहत मामला दर्ज
इस संबंध में धनबाद एसएसपी ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर यह कार्रवाई की गई है. इस मामले में धारा-302 यानी हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बरामद ऑटो रिक्शा चोरी का है या नहीं, यह फिलहाल जांच का विषय है. आगे जांच के क्रम में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे मीडिया के समक्ष रखा जाएगा. जानकारी देने के दौरान एसएसपी ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. हालांकि उनकी पहचान गुप्त रखी गई है.
बता दें कि बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सैर पर निकले एडीजे उत्तम आनंद को हीरापुर बिजली सब स्टेशन के पास ऑटो ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी. मामले में उनकी पत्नी कृति सिन्हा ने धनबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जज को जानबूझ कर धक्का मारा गया है. इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है.
फॉरेंसिक टीम ने ऑटो से लिया कई तरह का सैंपल
घटना के बाद धनबाद बार एसोसिएशन ने न्यायाधीश के सम्मान में पेन डाउन कर दिया था. उन्होंने किसी तरह की न्यायिक कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. वहीं, एसएसपी संजीव कुमार ने सिटी एसपी आर राम कुमार के नेतृत्व में हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया था. इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने भी ऑटो की जांच कर सैंपल लिया था. ऑटो में फिंगर प्रिंट सहित अन्य चीजों की बारीकी से जांच की गई है. बरामद ऑटो का नंबर प्लेट घिसा हुआ पाया गया था, जिससे हत्या की बात पर मुहर लग गया था.
यह भी पढ़ें -
Dhanbad Judge Murder: धनबाद के जज की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, चोरी का था टक्कर मारने वाला ऑटो
लालू यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- जल्द लौटेंगे पटना, बेटे तेजस्वी यादव की जमकर की तारीफ