धनबादः झारखंड के धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची. यहां क्राइम सीन रीक्रिएट कर घटना को समझने की कोशिश की. बुधवार देर रात ही सीबीआई की स्पेशल सेल धनबाद पहुंच गई थी. सीबीआई की टीम तीन दिनों तक पुलिस अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ और एसआईटी की रिपोर्ट का रिसर्च करने के बाद शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची थी.


सीबीआई की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटना पहुंची थी. टीम ने सड़क पर चल रहे वाहनों के स्पीड को मापा फिर घटना के वक्त उस ऑटो की स्पीड क्या रही होगी यह जानने की कोशिश की. पूरे क्राइम सीन को थ्री डी स्कैनर मशीन माध्यम से रिकॉर्ड किया गया जिसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.


आरोपियों का कराया जा सकता है ब्रेन मैपिंग टेस्ट


उत्तम आनंद मौत मामले में आरोपी ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा से पूछताछ के लिए सीबीआई रिमांड पर ले सकती है. साथ ही दोनों आरोपियों का ब्रेन मैपिंग टेस्ट भी कराया जा सकता है, ताकि यह साफ हो सके कि यह महज एक हादसा है या फिर सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या.


बता दें कि बीते 28 जुलाई की अहले सुबह करीब पांच बजे जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देखकर यही कहा जा रहा है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि मर्डर है.


(इनपुटः अमित कुमार सिन्हा)


यह भी पढ़ें-


सिवान में वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था, घंटों खड़ा होकर थकने के बाद लोगों ने लाइन में रखा चप्पल