धनबाद: जिले के बहुचर्चित जज उत्तम आंनद हत्या मामले में कार्रवाई का सिलसिला जारी है. मामले में धनबाद पुलिस ने अदालत में ऑटो ड्राइवर और उसके सहयोगी की नार्को, ब्रेन मैपिंग सहित कुल चार टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी. ऐसे में आज अदालत की ओर से पुलिस को इन तमाम जांचों को करने की अनुमति मिल गई है.


अनुमति देने का किया था आग्रह 


धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी. बता दें कि सोमवार को ही एसआईटी चीफ संजय आनंद लाटकर ने मीडिया को बताया था कि आरोपी पकड़े गए. दोनों आरोपियों की नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने के लिए वे अदालत की शरण में जाएंगे. ऐसे में झारखंड पुलिस ने मंगलवार को अदालत में आवेदन देते हुए इसके लिए अनुमति देने का आग्रह किया था.


धनबाद एसएसपी ने बताया कि वे लोग गुजरात एफएसएल के संपर्क में हैं. जैसे ही दोनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग, नार्को टेस्ट, वॉइस अनलीसिस सहित कुल 4 टेस्ट करने की तारीख मिल जाएगी, दोनों आरोपियों के नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट किए जाएंगे. 


न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी


एसएसपी ने कहा कि आज न्यायालय में इस केस की स्टेटस रिपोर्ट को भी प्रस्तुत किया गया है. इस मामले में और कुछ अपडेट आएगा तो वो मीडिया से साझा किया जाएगा. वहीं, धनबाद में न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस संबंध में जिला जज से बात हुई है जो भी जरूरी कदम होंगे वे सुरक्षा के संबंध में उठाये जाएंगे. 


मृत रंजय के परिजनों से पूछताछ


इस घटना के पीछे रंजय सिंह हत्या और उससे जुड़े केस को लेकर भी आशंका जताई जा रही थी. आज उस शक को बल तब मिला जब एसआईटी की टीम ने मृत रंजय सिंह के परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया. एसएसपी ने बताया कि एडीजे मौत मामले में तथ्यों के आधार पर अलग-अलग टीमें लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में रंजय के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले- गठबंधन में कोई 'खटपट' नहीं, विचारधारा का अलग होना स्वाभाविक


बिहार BJP के नेताओं ने पेगासस मामले पर साधी चुप्पी, कहा- केंद्र के मसलों पर टिप्पणी करना सही नहीं