(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dhanteras 2022: धनतेरस आज मनाएं या कल? पटना में होगा करोड़ों का कारोबार, खरीदारी से पहले जान लें मुहूर्त
Dhanteras 2022 Puja Time Date Tithi Shubh Muhurat: लोगों के मन में धनतेरस की तिथि को लेकर भी कन्फ्यूजन है. खरीदारी से पहले यहां जान लें सब कुछ.
पटना: धनतेरस पर हर बार की तरह इस बार भी पटना में बाजार सज चुके हैं. ज्वेलरी, बर्तन, गाड़ी और सजावट समेत पूजा-पाठ के दुकानों को अच्छे तरीके से सजाया गया है. एक अनुमान के मुताबिक इस बार धनतेरस पर पटना में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने वाला है. इसमें कार, बाइक, बर्तन, गहने आदि खरीदे जाएंगे. सर्राफा मार्केट में धनतेरस पर हर बार की तरह इस बार भी भीड़ अधिक रहने वाली है. वहीं कार बाजार में तो वेटिंग चल रहा है. ब्रीजा, डिजायर, सियाज समेत कई ऐसी कार हैं जिनके लिए लोगों ने दो महीने या तीन महीने पहले बुकिंग कराई है. 5000 हजार के आसापस बाइक और 2000 से 2500 के बीच कार बिकेंगी.
वहीं दूसरी ओर लोगों के मन में धनतेरस की तिथि को लेकर भी कन्फ्यूजन है कि धनतेरस 22 अक्टूबर 2022 (Dhanteras 22 October 2022) को मनाएं या फिर धनतेरस 23 अक्टूबर 2022 (Dhanteras 23 October 2022) को मनाएं. अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं तो आइए उसे भी दूर कर लेते हैं. क्योंकि धनतेरस पर शुभ समय में खरीदारी और पूजा अच्छा माना जाता है.
धनतेरस 2022 तिथि (Dhanteras 2022 Tithi)
धनतेरस यानी कि कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही है. 23 अक्टूबर 2022 को त्रयोदशी तिथि का शाम 06 बजकर 03 मिनट पर खत्म होगी. धनतेरस पर मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार धनतेरस की पूजा प्रदोष काल यानी की शाम के समय की जाती है जब स्थिर लग्न प्रचलित हो. वृषभ लग्न को स्थिर माना गया है. कहते हैं इसमें धनतेरस पूजा की जाए तो मां लक्ष्मी घर में ठहर जाती हैं. त्रयोदशी तिथि 23 अक्टूबर को प्रदोष काल शुरू होने पर ही खत्म हो रही है ऐसे में पूजा 22 अक्टूबर 2022 को ही करें. इसी दिन वृषभ लग्न है. इसमें यम के निमित्त दीपदान किया जाता है.
धनतेरस 2022 पूजा शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2022 Puja Shubh Muhurat)
पूजा मुहूर्त - शाम 7 बजकर 10 - रात 08 बजकर 24 (22 अक्टूबर 2022)
प्रदोष काल: शाम 5.52 - रात 8.24 (22 अक्टूबर 2022)
वृषभ काल: शाम 7.10 - रात 09.06 (22 अक्टूबर 2022)
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें- Sharda Sinha New Song: आ गया शारदा सिन्हा का छठ पर नया गाना जिसका हर किसी को रहता है इंतजार, देखिए लिंक