Dhanteras 2023: धनतेरस पर लेना है सोना-चांदी? पटना में होने वाला है 50 करोड़ तक का कारोबार, कई जगह ऑफर तैयार
Dhanteras 2023 Gold Silver Offer: पटना नगर निगम क्षेत्र में पिछले वर्ष लगभग 35 से 40 करोड़ का कारोबार किया गया था. 2022 की अपेक्षा 2023 में अच्छा व्यवसाय होने वाला है.
पटना: दीपावली को लेकर राजधानी पटना में उत्साह का माहौल है. दिवाली से पहले धनतेरस के लिए लोग तैयारी करते हैं. धनतेरस पर लोग कुछ न कुछ जरूर खरीदते हैं. धनतेरस का इंतजार सबसे ज्यादा महिलाएं करती हैं क्योंकि इस दिन वे कुछ न कुछ आभूषण भी लेती हैं. ऐसे में सर्राफा दुकानदार भी ग्राहकों को खुश करने की तैयारी में हर बार की तरह इस बार भी जुट गए हैं. ग्राहकों को खुश करने के लिए कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं. व्यवसायियों का मानना है कि 2022 की अपेक्षा 2023 में अच्छा व्यवसाय होने वाला है.
राजधानी के सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में पिछले वर्ष लगभग 35 से 40 करोड़ का कारोबार किया गया था, लेकिन इस बार धनतेरस के दिन 50 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि इसके दो मुख्य कारण है. 2022 की दीपावली से पहले तक लोग कोरोना वायरस से परेशान थे इस कारण अच्छी बिक्री नहीं हो सकी थी. दूसरा कारण यह है कि पिछले वर्ष 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 42000 रुपये के आसपास थी, अभी 22 कैरेट सोने का रेट करीब 14% अधिक हो गया है तो इस वजह से ज्यादा रुपये का व्यवसाय होने की संभावना है.
ऑफर में दिया जा रहा एक ग्राम सोने का सिक्का
धनतेरस पर राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों और शोरूम में अलग-अलग तरह के ऑफर हैं. पटना सिटी इलाके के एक बड़े स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि हम लोग राजस्थान की कंपनी से सोना लाते हैं. इस बार कंपनी की ओर से धनतेरस के दिन सोने की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सोना गिफ्ट दिया जा रहा है. इसमें जो भी ग्राहक सोना के आभूषण की खरीदारी करेंगे उन्हें स्क्रैच कूपन दिया जाएगा. लकी विजेता को एक ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा.
मेकिंग चार्ज में 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक की छूट
वहीं, पटना के फ्रेजर रोड में एक ब्रांडेड कंपनी के स्वर्ण आभूषण शोरूम में मेकिंग चार्ज पर 20% की छूट दी जा रही है. इसके अलावा बाकरगंज, बोरिंग रोड, राजा बाजार के इलाकों में भी 20 से लेकर 40% तक आभूषण के मेकिंग चार्ज में छूट का ऑफर दिया जा रहा है. कई जगह स्क्रैच कूपन के माध्यम से भी गिफ्ट दिए जा रहे हैं. अगर आप भी कुछ खरीदारी करने वाले हैं तो एक से ज्यादा दुकानों में घूम लें ताकि सही रेट और ऑफर का फायदा मिल सके.
यह भी पढ़ें- Nitish Controversy: 'बचपन खेल में खोया, जवानी नींद...', जनसंख्या नियंत्रण विवाद पर CM नीतीश को पशुपति पारस ने दी सलाह