(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dhanteras 2023: धनतेरस पर किस समय करें खरीदारी? क्या है सही समय? जानिए क्या कहते हैं पटना के पंडित जी
Dhanteras 2023 Shopping Muhurta: आज धनतेरस पर बाजार सज चुके हैं. आज के दिन आप भी कुछ खरीदने जा रहे हैं तो जान लें कि शुभ समय क्या है.
पटना: दीपावली से पहले धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और धन्वन्तरि देव की पूजा की जाती है. साथ में इस दिन लोग कई तरह की खरीदारी भी करते हैं. आज धनतेरस (Dhanteras Today) है और राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों में भी बाजार सज गए हैं. आज के दिन आप भी कुछ खरीदने जा रहे हैं तो जान लें कि शुभ समय क्या है. इसको लेकर एबीपी न्यूज़ ने पटना के ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक दुबे से बात की है.
ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक दुबे ने बताया कि पंचांग के अनुसार धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को मनाया जा रहा है. हिंदी पंचांग के अनुसार आज शुक्रवार को त्रयोदशी तिथि सुबह 11:45 से प्रारंभ हो जाएगी जो कल दिन में 1:13 तक रहेगी. ऐसे में धनतेरस की खरीदारी 12:00 बजे दिन के बाद से ही करना उचित है. वैसे तो 12:00 के बाद देर रात्रि तक किसी भी समय खरीदारी की जा सकती है लेकिन आप अगर मुहूर्त के अनुसार खरीदारी करते हैं तो वह लाभदायक माना जाता है.
आज के दिन तीन लग्न कर रहे प्रवेश
अशोक दुबे ने बताया कि आज के दिन तीन लग्न प्रवेश कर रहे हैं जो खरीदारी करने के लिए शुभ है. इसमें सबसे पहले कुंभ लग्न है जो दिन के 2:24 मिनट से 3:52 तक प्रवेश कर रहा है. यह स्थिर लग्न है. इस समय में अगर आप पूजा पाठ या खरीदारी करते हैं तो बहुत ज्यादा शुभ होगा और धन में वृद्धि होगी.
दूसरा समय शाम 5:30 से 7:27 तक वृश्चिक लग्न चढ़ रहा है. यह भी स्थिर लग्न है और शुभ है. इस दौरान भी आप खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा देर रात्रि 11:58 से रात्रि 2:52 मिनट तक सिंह लग्न है. यह भी स्थिर लग्न है परंतु इतनी रात में खरीदारी तो नहीं हो सकती है, लेकिन मां लक्ष्मी की पूजन करने का उपयुक्त समय माना जा रहा है क्योंकि इस समय को प्रदोष व्यापिनी काल माना जाता है.
पंचांगों या ग्रंथों में आज के दिन खरीदारी का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन आज के दिन माता लक्ष्मी का प्रतीक झाड़ू अवश्य खरीदें. धातु से बने सामान या आभूषण सोने, चांदी, हीरे, पीतल, कांसा या तांबा का सामान अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस पर लेना है सोना-चांदी? पटना में होने वाला है 50 करोड़ तक का कारोबार, कई जगह ऑफर तैयार