Dharmendra Pradhan and CM Nitish: डेढ़ महीने में दोनों की दूसरी मुलाकात, BJP-JDU को लेकर सामने आई ये बात
Dharmendra Pradhan meets with CM Nitish Kumar: धर्मेंद्र प्रधान एयरपोर्ट से सीधे नीतीश कुमार के सरकारी आवास पहुंचे और काफी देर तक बातचीत की. पढ़ें क्या कुछ कहा.
![Dharmendra Pradhan and CM Nitish: डेढ़ महीने में दोनों की दूसरी मुलाकात, BJP-JDU को लेकर सामने आई ये बात Dharmendra Pradhan and CM Nitish Kumar Second meeting in one and half month Gives big statement on BJP and JDU ann Dharmendra Pradhan and CM Nitish: डेढ़ महीने में दोनों की दूसरी मुलाकात, BJP-JDU को लेकर सामने आई ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/b35549d93ff7cb4e59db2561079a4b1b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की. धर्मेंद्र प्रधान एयरपोर्ट से सीधे नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग गए और काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. दोनों नेताओं की डेढ़ महीने में ये दूसरी मुलाकात है. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं और 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने एक जुट होकर द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन दिया है. नीतीश कुमार ने भी अपना समर्थन दिया है. एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुरमू का जल्द बिहार दौरा होगा. द्रौपदी मुर्मू बिहार के लोकसभा सदस्य और विधानसभा सदस्य से अपील करने के लिए यहां आएंगी. सभी द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे मुझे यह पूरा विश्वास है.
यह भी पढ़ें- Gaya Corona News: गया में कोरोना से इस साल पहली मौत, ANMMCH में युवक चल रहा था इलाज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
नीतीश के नेतृत्व में कर रहे बिहार की सेवा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बिहार में सेवा कर रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू में कोई गतिरोध नहीं है. बीजेपी-जेडीयू में सब ठीक है इसका प्रमाण कई बार राजनीतिक मंच पर मिल चुका है. राजनीतिक दलों में कभी-कभी भिन्न मत हो जाता है, लेकिन हम सभी लोग मिलकर बिहार की सेवा कर रहे हैं.
बीजेपी कोर कमेटी की हुई बैठक
बिहार आने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की. यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित कई नेता मौजूद थे. इस दौरान बिहार के राजनीतिक माहौल पर चर्चा हुई. जेडीयू-बीजेपी के संबंधों को लेकर बातचीत हुई.
यह भी पढ़ें- 'अग्निपथ' को लेकर RJD-JDU एक साथ! तेजस्वी के ऐलान के बाद नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्री-विधायक भी नहीं पहुंचे सदन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)