पटना: पटना में आज बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार नहीं लगेगा. बाबा ने दूर-दराज से दिव्य दरबार में आने वाले भक्तों से अपील कि है कि भक्त टीवी और मोबाइल के जरिये कथा सुनें और अपने-अपने घर पर ही रहें. हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 17 मई तक कथा चलती रहेगी. बागेश्वर धाम को यहां किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. उन्होंने रविवार को ही अनहोनी की आशंका जता दी थी. 


धीरेंद्र शास्त्री की भक्तों से अपील


धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को लोगों से कहा कि आप लोगों से प्रार्थना है कि अब किसी को लेकर मत आएं. जो भी ट्रेन की टिकट कराकर पटना आ रहे हैं वह लौट जाएं. वापस हो जाएं. हालांकि कथा 17 मई तक चलती रहेगी.


कथा के दूसरे दिन रविवार को धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि अपार भीड़ हो गई है. पागल ही पागल आ गए हैं. लगभग दस लाख लोग आ गए हैं. हमें अंदेशा हो रहा है कि कई लोगों की सांस रुक जाएगी. मन में ऐसा लग रहा है. एक या दो लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. कथा वही है जिसमें दिक्कत न हो. बिहार के जितने लोग हैं वो घर से ही कथा सुनें. सोशल मीडिया के माध्यम से सुनें. कथा पंडाल में नहीं आना है. मैं आप सबका उपकार कभी नहीं भूलूंगा.


क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला ?


दिव्य दरबार को बीच में ही रद्द करने के पीछे की वजह पर हम बात करें तो भीषण गर्मी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि रविवार को बाबा के दरबार में भीषण गर्मी की वजह से कई लोगों को तबीयत बिगड़ गई थी. कई लोग बेहोश हो गए थे. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि पुलिस को लाठी चार्ज करना करना पड़ा था. बहरहाल सोमवार को बाबा का दिव्य दरबार नहीं लगाने का फैसला किया गया है. 


बाबा बागेश्वर ने रविवार (14 मई) को कथा के अंत में खुद ही कहा था कि गर्मी के कारण आज भी बहुत ज्यादा सफोकेशन हो रहा है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रोड जाम हो गया है. तीनों पंडाल में लोगों की भीड़ जुटी है.  बागेश्वर बाबा ने सोमवार को लगने वाले दिव्य दरबार को लेकर कहा था कि अगर ज्यादा लोग रहेंगे तो विराम रहेगा.


इसे भी पढ़ें: Patna Crime: बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में चेन स्नैचिंग गिरोह सक्रिय, 24 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार