पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri पटना पहुंच गए हैं. 13 मई से 17 मई तक नौबतपुर में उनका कार्यक्रम होने वाला है. नौबतपुर में होने वाले कार्यक्रम लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी किया है. बागेश्वर धाम की टीम शुक्रवार शाम को ही पटना पहुंच गई है. 


पटना एयरपोर्ट पर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार मेरी आत्मा है. वहीं तेज प्रताप के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम हिंदू मुस्लिम नहीं हिंदू हिंदू करने आए हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों द्वारा फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और राम कृपाल यादव भी उनके साथ दिखे. पटना एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह पहुंचे बागेश्वर धाम ने कहा कि बिहार हमार बा...रउआ सब ठीक बानी ना... वहीं हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा ''मैं राजनेता नहीं हूं.'' 


बाबा की टीम में लगभग 40 लोग हैं, जो बाबा के प्रवचन में सहयोगी हैं. इसमें रसोईया और वस्त्र-सज्जा की टीम शामिल है. सभी पटना आ चुके हैं. आयोजन समिति के संरक्षक ने कहा कि बागेश्वर धाम के पटना आने को लेकर पटना ही नहीं पूरे बिहार के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पटना के लोग बाबा का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हैं. आयोजन समिति के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग दे रहे हैं.


बता दें कि इससे पहले जिला प्रशासन ने पत्र लिखकर आईईडी ब्लास्ट की आशंका जताई है. आतंकियों, उग्रवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट की आशंका जताई गई है. सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती का आदेश दिया गया है. पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कैसे 2013 अक्टूबर में पटना के गांधी मैदान में हुई नरेंद्र मोदी की रैली में विस्फोट की घटना घटी थी. हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.