पटना: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पिछले तीन दिनों से पटना में हैं. 13 मई की सुबह धीरेंद्र शास्त्री पटना आए थे और 17 मई तक नौबतपुर के तरेत पाली मठ प्रांगण में हनुमंत कथा का प्रवचन चल रहा है. तरेत पाली में लाखों की संख्या में भीड़ पहुंच रही है. वहीं बाबा की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं. सोमवार (15 मई) की देर रात पटना के गांधी मैदान के पास जिस होटल में बाबा ठहरे हैं वहां काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. बाबा का दर्शन करना चाहते थे. ऐसे में रात के 12 बजे के आसपास बाबा ने होटल के बाहर ही दरबार लगा दिया.


होटल के बाहर सोफा लगाकर बाबा ने भक्तों से मुलाकात की. सबसे पहले उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा- का हाल बा... सब ठीक है. इसके बाद लगभग दो घंटे तक  भजन-कीर्तन होटल के बाहर ही करते रहे. हजारों की संख्या में भीड़ होटल के बाहर लगी हुई थी. बाबा को देखते ही सभी सड़क पर ही बैठ गए. बागेश्वर धाम आयोजक समिति के संरक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि बाबा ने होटल के बाहर भक्तों को भभूत भी दिया. रात के करीब एक बजे तक भजन-कीर्तन चला.



हर दिन जुट रहे पांच-लाख छह लाख भक्त


बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों को देखकर खुश हैं. यही वजह है कि उन्होंने होटल के बाहर भक्तों की भीड़ देखी तो खुद को रोक नहीं पाए. कार्यक्रम स्थल पर हर दिन पांच-छह लाख भक्त जुट रहे हैं. भीड़ इतनी हो रही है कि सड़क जाम हो जा रही है. सोमवार को बाबा ने दिव्य दरबार भी लगाया था. रात में आराम करने के लिए जब होटल आए तो भक्तों को देखकर उन्होंने कुछ देर दर्शन देना उचित समझा. भक्तों के आग्रह पर वह बाहर निकल गए.


आज महावीर मंदिर जा सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री


आज बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर जा सकते हैं. इसकी सूचना महावीर मंदिर प्रशासन को दे दी गई है, लेकिन अभी तक यह समय तय नहीं हुआ है कि वे किस वक्त जाएंगे. कयास लगाया जा रहा है कि बाबा प्रवचन से लौटने के बाद ही जाएंगे क्योंकि तीन बजे उन्हें प्रवचन पर जाना होता है. आज मंगलवार होने के कारण महावीर मंदिर में भीड़ ज्यादा रहती है.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: बिहार छोड़ने से पहले धीरेंद्र शास्त्री पर लगेगा जुर्माना! ट्रैफिक SP ने दी ये बड़ी जानकारी, जानें मामला