Dhirendra Shastri News: 'इसे तो गिरफ्तार होना चाहिए था पर...', बाबा बागेश्वर को लेकर जगदानंद सिंह का बड़ा बयान
Jagdanand Singh Attack on Bageshwar Sarkar: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मंगलवार को मीडिया को यह बयान दिया. कहा कि यह कोई बाबा नहीं हैं.
पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं वहीं दूसरी ओर लालू की पार्टी आरजेडी इसे अपने नजरिए से देख रही है. मंगलवार (16 मई) को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की तुलना मदारी के खेल से कर दी. जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को ना सिर्फ मदारी कहा बल्कि यह भी कहा कि ये कोई बाबा नहीं हैं, संविधान से खिलवाड़ करने वाले देश के दुश्मन हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मदारी से की तुलना
दरअसल मंगलवार को जब जगदानंद सिंह से सवाल किया गया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा उमड़ रही है तो इस पर उन्होंने कहा कि गांव में मदारी आता है तो उसे देखने वालों की भीड़ लग जाती है. मदारी लोगों को मूर्ख बना देता है. कभी आदमी को चिड़िया और चिड़िया को आदमी बना देता है. कोई मदारी तो चादर ओढ़कर आदमी का सिर धर से अलग कर देता है, जो सर्जन भी नहीं कर पाता है. फिर उसे जोड़ देता है और लोग उसे देखकर ताज्जुब करते हैं, लेकिन वह सभी को धोखा दे देता है और मूर्ख बनाकर चला जाता है. यही हाल धीरेंद्र शास्त्री का है.
'आडवाणी की तरह गिरफ्तार करना चाहिए'
जगदानंद सिंह यहीं नहीं रुके. बाबा बागेश्वर पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ऐसे-ऐसे बाबा लोग ही देश को शिक्षित नहीं होने दे रहे हैं. इन लोगों ने लोगों को मूर्ख बनाने का तरीका बना दिया है. यह हमारे धर्म का ग्रंथ गीता से ज्यादा ऊंचे हैं क्या? उन्होंने कहा कि ऐसे बाबा को तो आडवाणी की तरह गिरफ्तार करना चाहिए था, लेकिन अफसोस की बात है कि इन दंगाई जैसे लोगों को बिहार में आने दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: नीतीश कुमार की पार्टी बोली- बाबा को राजनीति करनी है तो खुलकर आएं, जानें BJP ने क्या जवाब दिया