(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: पटना के महावीर मंदिर में धीरेंद्र शास्त्री ने की पूजा, किशोर कुणाल ने बागेश्वर सरकार को लेकर कही ये बात
Bageshwar Dham In Bihar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पटना के महावीर मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना की. मंदिर के संरक्षक को हनुमंत कथा में आने का निमंत्रण भी दिया.
पटना: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को पटना के महावीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. उसके बाद बागेश्वर धाम ने मंदिर के संरक्षक को हनुमंत कथा में आने का निमंत्रण दिया. महावीर मंदिर के संरक्षक आचार्य किशोर कुणाल ने बागेश्वर धाम के मंदिर आने और दर्शन करने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम मंदिर आएं उनका स्वागत है. पटना के महावीर मंदिर के संरक्षक आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि उनका स्वागत है वो हर वक्त आएं.
उन्होंने कहा कि वे इतने बड़े धर्म आचार्य हैं. हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने बहुत अच्छी-अच्छी बातें भी की इसके लिए भी हम उनका आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंदिर आने पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से बातचीत हुई है.
संरक्षक आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें कथा में आने के लिए कहा है. इस पर संरक्षक आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि अभी स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सकता. उन्होंने कहा कि 11 तारीख तक दिल्ली अस्पताल में थे. दिल्ली में संरक्षक आचार्य किशोर कुणाल ने ऑपरेशन कराया था. उन्होंने कहा कि मैं इलाज कराकर लौटा हूं.
महावीर मंदिर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक बहुत भीड़ लगती है. उन्होंने मंदिर की व्यवस्था पर काम करने की बात करते हुए कहा कि इस पर भी काम किया जाएगा. इसके लिए तीन-चार दिन में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि महाराज जी चले जाएंगे तब इस बारे में बात की जाएगी. इसके लिए भी काम किए जाएंगे. बता दें कि बिहार के नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा चल रही है. यह कथा 17 मई तक चलने वाली है. धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें: Gopalganj News: मीट-चावल की पार्टी कर लौट रहे सीवान के दो युवकों को गोपालगंज में मारी गोली, तीसरे को गोदा चाकू