पटना: बिहार में इन दिनों बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) काफी सुर्खियों में हैं. धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार में जमकर राजनीतक बयानबाजी भी हुई. 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा के लिए पटना पहुंचे हुए थे. इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी, जिसे देख धीरेंद्र शास्त्री काफी खुश थे. वहीं, बागेश्वर धाम ने शुक्रवार को ट्वीट कर पटना में हुए कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भोजपुरी में गीत बज रहा है. जिसका बोल है 'दबंगों के दबंग, जीत लेला हर जंग हो, जिया-जिया हो बिहार के लाला'.
'सारी दुनिया में बा तोहरे बोलबाला हो'
बागेश्वर धाम ने अपने ट्विटर हैंडल से पटना में आयोजित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भजन गाते प्रतीत हो रहे हैं. इस वीडियो के साथ एक भोजपुरी गीत बज रहा है. यह गीत 'दबंगों के दबंग, जीत लेला हर जंग. सारी दुनिया में बा तोहरे बोलबाला हो, जिया-जिया हो बिहार के लाला' है.
13 से 17 मई के लिए पटना पहुंचे थे धीरेंद्र शास्त्री
बता दें कि पटना के नौबतपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही थी. 13 से 17 मई तक यहां बागेश्वर धाम का कार्यक्रम हुआ. लोगों का प्रेम देखकर धीरेंद्र शास्त्री ने खुशी जताई थी. 13 मई को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि बिहार हमार बा...रउआ सब ठीक बानी ना'. वहीं, इस कार्यक्रम का मंत्री तेज प्रताप यादव सहित आरजेडी के कई नेता विरोध कर रहे थे, जबकी बीजेपी इस कार्यक्रम का सपोर्ट कर रही थी. अब भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम पर बिहार में राजनीति हो रही है.