नीतीश कुमार चाहते थे कि उनका बेटा राजनीति में आए? निशांत को लेकर तारिक अनवर का बड़ा बयान
Bihar Politics: पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर पार्टी नेताओं ने निशांत कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं. जिनपर लिखा है बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद.

Bihar News: बिहार में होली के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) की राजनीति में एंट्री की चर्चाएं तेज हो गई हैं. पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर पार्टी के नेताओं ने निशांत कुमार को लेकर पोस्टर लगवाए हैं. इसको लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ऐसा तो होना ही था. निशांत कुमार के अब तक राजनीति में न आने का एकमात्र कारण यह था कि उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा राजनीति में आए लेकिन किन्हीं कारणों से वो राजनीति में नहीं आए. अब शायद निशांत कुमार ने राजनीति में आने का मन बना लिया हो, इसलिए अब ऐसी बातें हो रही हैं.
होली के बाद क्यों तेज हुई चर्चाएं?
दरअसल, पिछले कई महीनों से निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. इसी बीच बीते शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर नौ साल बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जेडीयू के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. निशांत कुमार पहली बार जेडीयू नेताओं से भी मिले और पब्लिकली होली भी खेली. इसके बाद अब पटना के जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत कुमार को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें लिखा गया है, "बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद, बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत." पोस्टर्स में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत कुमार की फोटो भी लगी है.
#WATCH | Delhi | On JDU supporters' poster in support of CM Nitish Kumar's son Nishant Kumar, Congress MP Tariq Anwar says, "This was bound to happen. The only reason why Nishant Kumar had not entered politics by now is because he was not interested in it. But Nitish Kumar always… https://t.co/DkGkfJlZjx pic.twitter.com/yve42eXJ3w
— ANI (@ANI) March 16, 2025 [/tw]
हालांकि निशांत कुमार की तरफ से अब तक सक्रिय राजनीति में आने को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हालांकि इन पोस्टरों से निशांत के राजनीति में आने की चर्चा फिर तेज हो गई है. दूसरी तरफ पार्टी के नेता भी चाहते हैं कि निशांत कुमार राजनीति में आएं. देखना होगा कि आगे क्या होता है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी के लिए चुनौती तो निशांत का 'लिटमस' टेस्ट! कौन किस पर पड़ेगा भारी? समझें फैक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

