पटना: राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. किसानों को धान समेत अन्य खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पर अनुदान दिया जाएगा. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया. किसानों को प्रति लीटर डीजल पर 60 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. एक एकड़ जमीन के पर अधिकतम 10 लीटर डीजल यानी 600 रुपये का अनुदान दिया जाएगा.
दरअसल, अनियमित मानसून और सूखे जैसी स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया. इसके लिए सरकार की ओर से 29 करोड़ 95 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. मुख्य सचिव ने बताया कि खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए प्रति लीटर 60 रुपये डीजल पर अनुदान दिया जाएगा. एक एकड़ भूमि की सिंचाई करीब 10 लीटर में होने का अनुमान है. इस अनुसार से प्रति एकड़ खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए 600 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. एक किसान को अधिकतम पांच एकड़ भूमि पर अनुदान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur University: मुजफ्फरपुर विवि के कुलपति 29 महीने में महज 4 दिन दफ्तर पहुंचे, घर पर बैठकर चलता है...
जूट के लिए दो सिंचाई और धान के लिए तीन सिंचाई
सरकार की ओर से जूट की फसल की दो सिंचाई के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा धान, मक्का समेत अन्य खरीफ सफल की तीन सिंंचाई के लिए प्रति एकड़ 600 रुपये की दर से तीन बार यानी 1800 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. इससे किसानों का काफी राहत मिलेगी. इस बार बारिश नहीं होने से बिहार के ज्यादातर जिलों में धान की खेती अब तक शुरू नहीं हो पा रही है. सिंचाई के अभाव में खेतों में दरार पड़ गए हैं. इसको देखते हुए सरकार ने अनुदान देने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Terror Module: आतंकी मामले में ED करेगी जांच, इस्लामिक देशों से फंडिंग की बात आई, मरगूब से फिर पूछताछ शुरू