पटना: बिहार गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा की डीजी शोभा अहोतकर (DG Shobha Ahotkar) के साथ डीआईजी अनुसुईया रणसिंह साहू (DIG Anusuiya Ransingh Sahu) के हुए विवाद के बाद गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने तबादले का निर्देश जारी किया है. डीआईजी अनुसुईया रणसिंह साहू का तबादला हो गया है. उन्होंने डीजी शोभा अहोतकर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. 13 पन्नों का पत्र लिखा है.
गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार अनुसुईया रणसिंह साहू को गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के डीआईजी से स्थानांतरित कर उप निदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर पदस्थापित किया गया है. बता दें कि इसके पहले बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी आईजी विकास वैभव भी शोभा अहोतकर पर आरोप लगाकर विवादों में आए थे. बाद में उनका तबादला कर दिया गया था. उनके साथ डीआईजी विनोद कुमार का भी तबादला किया गया था. फरवरी 2023 में यह हुआ था.
13 पन्नों के पत्र में क्या लिखा गया था?
पत्र में अनुसुईया ने बताया है कि "गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के डीआईजी के रूप में योगदान देने के 15 दिनों तक डीजी शोभा अहोतकर से उनके संबंध बेहद मधुर थे. इसके बाद उन्होंने लगभग 15 फाइलें समीक्षा के लिए दीं. समीक्षा में अग्निशमन वाहनों की खरीदारी से संबंधित टेंडर की फाइल में कुछ गड़बड़ी नजर आई तो बिहार सरकार के वित्त विभाग के सलाहकार एवं जेम पोर्टल के नोडल अफसर से इसपर मंतव्य लिया. मंतव्य से पुष्टि हो गई कि करीब साढ़े छह करोड़ का घोटाला है. इस गड़बड़ी की जानकारी डीजी को बताना चाहा कि इस विषय में वित्त विभाग के सलाहकार से इसपर मंतव्य लिया है, मेरे लिए खतरनाक साबित हुआ."
किसे-किसे भेजा गया है पत्र?
अनुसुईया रणसिंह साहू ने 13 पन्नों का पत्र राज्य के मुख्य सचिव के अलावा यह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, बिहार के पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के विशेष सचिव और गृह विभाग के सचिव को भी भेजा है. हालांकि उन्होंने इसे सीधे तौर पर महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा शोभा अहोतकर को ही लिखा है.
पत्र में उन्होंने बताया कि मार्च 2023 में बिहार सरकार के 6.5 करोड़ के होने वाले नुकसान को उन्होंने रोका है. यह पत्र सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. अब तबादले की खबर सामने आई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: कभी बैडमिंटन... कभी चंपारण मटन, अब 'लौंडा डांस' का आनंद लेते दिखे लालू यादव, तेज प्रताप भी बगल में बैठे रहे