सारण: सारण डीआईजी मनु महाराज एक बार फिर चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार किसी कानूनी कार्रवाई के लिए नहीं बल्कि ऑन ड्यूटी एएसआई को सम्मानित करने के लिए. दरअसल, मनु महाराज बीते दिन बिहार के गोपालगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद डीआईजी मनु महाराज कुचायकोट थाना पहुंचे, जहां उन्होंने औचक निरीक्षण किया.
500 रुपये देकर किया सम्मानित
इस दौरान उनकी नजर ड्यूटी पर तैनात एसआई उमेश यादव पर पड़ी, जिनकी मूछों को देखकर मनु महाराज उनके फैन बन गए. उन्होंने पहले तो एएसआई के मूंछों की तारीफ की. बाद में डीआईजी मनु महाराज ने सब इंस्पेक्टर उमेश यादव को अपने पास से 500 देकर सम्मानित किया.
कई थानों का किया निरीक्षण
इधर, डीआईजी का ये रूप देखकर ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारियों के चेहरे पर भी मुस्कान खिल गयी. दरअसल, गोपालगंज में बढ़ते अपराध को लेकर मनु महाराज गोपालगंज गए थे, जहां उन्होंने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक करने के बाद कई थानों का निरीक्षण किया.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
निरीक्षण में बाद डीआईजी यूपी सीमा से सटे कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर चले गए. जहां उन्होंने यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उन्होंने बाइक सवार दो लोगों को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया. डीआईजी ने शराब की बरामदगी को लेकर विशेष निर्देश दिया.
निरीक्षण के बाद मनु महाराज थाने पहुंचे जहां उन्होंने एसआई उमेश यादव को उनकी मूंछों को उन्हें देखकर सम्मानित किया. डीआईजी के इस सम्मान से कुचायकोट थाने में तैनात उनके साथ काम करने वाले सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भी उमेश यादव की तारीफ की. मनु महाराज के इस सम्मान से उमेश यादव काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश के बाद ललन सिंह का छलका दर्द, कहा- हमारे खिलाफ रची गई साजिश
नीतीश कुमार के बयान पर आरजेडी का सवाल, मुख्यमंत्री दोस्त की मदद से बने या दुश्मन की