बारिश में भीगकर ड्यूटी कर रहे सिपाही को देखकर DIG विकास वैभव हुए इम्प्रेस, दफ्तर बुलाकर किया पुरस्कृत
विकास वैभव ने न सिर्फ सिपाही के काम करने के तरीके को सराहा बल्कि उन्हें 2500 रुपये कैश रिवार्ड दिया और फिर उनका नाम-पता पूछा. वहीं अगले दिन उन्हें दफ्तर बुलाकर प्रशस्ति पत्र भी दिया.
पटना: राजधानी पटना के कई इलाकों में इनदिनों भीषण जाम लग रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बारिश होने की वजह से अनीसाबाद गोलंबर के पास भीषण जाम लग गया. इसी दौरान लंच कर लिए दफ्तर से घर जा रहे डीआईजी विकास वैभव की गाड़ी जाम में फंस गई. इस दौरान उनकी नजर सिपाही अशोक कुमार पर पड़ी जो बारिश में बिना अपनी परवाह किये जाम छुड़ाने में लगे हुए थे. उन्हें देख कर डीआईजी इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने उसी वक्त उन्हें अपने पास बुलाया और उनके काम की सराहना की.
मामला पटना के अनीसाबाद गोलंबर का है, जहां सिपाही अशोक कुमार पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे थे. बता दें कि विकास वैभव ने न सिर्फ सिपाही के काम करने के तरीके को सराहा बल्कि उन्हें 2500 रुपये कैश रिवार्ड दिया और फिर उनका नाम-पता पूछा. वहीं अगले दिन उन्हें दफ्तर बुलाकर प्रशस्ति पत्र भी दिया. बता दें कि डीआईजी के हाथों सम्मान पाने वाले कांस्टेबल अशोक कुमार मधेपुरा जिला पुलिस के सिपाही हैं, जिनकी प्रतिनियुक्ति फिलहाल पटना ट्रैफिक पुलिस में है.
इस संबंध में जब डीआईजी विकास वैभव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं लंच के लिए जा रहा था तभी देखा कि एक सिपाही बिना अपनी परवाह किए जाम छुड़ाने की कोशिश कर रहा था. यह देखकर मैं बहुत इम्प्रेस हुआ और उसे बॉडीगार्ड को भेजकर अपने पास बुलाया. पहले तो वो डर रहा था लेकिन मैंने उसे बुलाया और उसके काम की तारीफ की. दरअसल, इतने मेहनती लोगों को मोटीवेट करना जरूरी है ताकि वो आगे भी अच्छा काम करें.