Dilip Jaiswal: भारतीय जनता पार्टी पटना महानगर की आज (4 अगस्त) विस्तृत कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई बीजेपी के नेता शामिल हुए. वहीं, इस दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष जहां तालाब यानी बंधे हुए पानी की राजनीति करता है जबकि बीजेपी सैलाब यानी बहते पानी की राजनीति करती है. जहां जाति, धर्म को बांटने वाली राजनीति विपक्ष करता है. वहीं, बीजेपी सबका साथ, सबका विकास की बात करती है.


वहीं, दिलीप जायसवाल ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो स्कूल, कॉलेज में नहीं पढ़ पाते उन्हें बाहर से थेथरोलॉजी की डिग्री मिलती है जो चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए वे आज समाज को दिशा दिखाने की बात कर रहे हैं .उन्होंने कहा कि विपक्ष जात की जबकि बीजेपी जमात की राजनीति करने पर विश्वास करती है.


विपक्ष पर बोला हमला


बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष एक ही झूठ को बार-बार बोलते रहता है. बीजेपी के मंत्रियों को भी एक आदर्श प्रस्तुत करना होगा जिससे यह बात साबित हो सके कि बीजेपी अन्य पार्टियों से अलग कैसे है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि मंत्रियों को यह बताने कि जरूरत नहीं कि उन्होंने क्षेत्र में कितना विकास किया, बल्कि जनता बताए कि किस मंत्री का कार्य कैसा है.


संगठन को दिए निर्देश


वहीं, पटना में संगठन को मजबूत करने पर दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नए सदस्यों को जोड़ना और पुराने सदस्यों को सम्मान देना संगठन के लिए जरूरी है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पार्टी को सींचने वाले पूर्वजों के घर मे जाकर हालचाल पूछिए जिससे उन्हें असीम खुशी मिलेगी. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वे सोमवार और मंगलवार को पटना प्रदेश कार्यालय में रहेंगे और बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को किसी न किसी जिला में कार्यकर्ताओं से जाकर मिलेंगे और उसी जिले में रात्रि प्रवास करेंगे.


ये भी पढे़ं: IAS Coaching Accident: पटना के कोचिंग संस्थान को DM ने दिए सख्त हिदायत, कहा- बेसमेंट वाले इंस्टीट्यूट होंगे सील