Bihar bypoll 2024: बेलागंज में दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत का मंत्र, निशाने पर रहा लालू परिवार
Dilip Jaiswal News: बिहार उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी का समर्थन करने गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जोश भरी. कार्यकर्ताओं को चार पहिया वाहन से गांवों में न जाने की उन्होंने सलाह दी.
![Bihar bypoll 2024: बेलागंज में दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत का मंत्र, निशाने पर रहा लालू परिवार Dilip Jaiswal attacked Lalu Yadav in Belagnj in Bihar bypoll 2024 ann Bihar bypoll 2024: बेलागंज में दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत का मंत्र, निशाने पर रहा लालू परिवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/df0414da6e5bb06ae21363c12c1a43461729688928508624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar bypoll 2024: बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. बुधवार को एनडीए के प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पहुंचे. कमरे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'क्या कीजिएगा लालू जी...बेचारे बाल बच्चा के लिए कमाते हैं. काहे कि बाल-बच्चा के लिए न चारा गायब कर दिए. बेटा में इतना खर्च किए, लेकिन बेटा 9वां फेल रह गया. मैट्रिक भी पास नहीं है और बिहार का नेता बनेगा. सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भी मजबूत और बिहार भी मजबूत है.'
'उतार लिया जाएगा नजर'
दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज किसी विपक्ष के पास हिम्मत नहीं है कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर उंगली उठा दे. यहां बैठे सभी कार्यकर्ता विधायक और नेता से कम नहीं है. जब आप लोग लग जाएंगे तो कौन है भाई... यह सुरेंद्र यादव क्या है? कुछ नहीं है. किसी की ताकत है कि हमारे कार्यकर्ता पर नजर उठा भी ले. नजर उतार लिया जाएगा. किसी की हिम्मत नहीं है. बिहार सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी का राज्य है. किसी को ताकत नहीं है कि आज गया और बेलागंज में किसी पर नजर उठा ले.
कार्यकर्ताओं को दिलीप जायसवाल दी सलाह
वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग किसी गांव में चार पहिया वाहन से नहीं घुसिएगा. अगर चार पहिया होगा तो भी गांव के बाहर ड्राइवर पर छोड़कर जाएंगे. अगर गांव में चार पहिया वाहन से उतरिएगा तभी घर घर तक पहुंच पाइएगा. हमें वोट मतदाता देंगे इसलिए चार पहिया को गांव में लेकर जाएंगे तो कैसे मिलेंगे? दूसरी बात कोई भी नेता अहंकार का चोला गांव में उतार कर जाइएगा. गरीब के घर में जाकर कुर्सी पर नहीं बैठिएगा, जमीन पर दर्री पर बैठिएगा.
आगे उन्होंने कहा कि गरीब को हिंदी, इंग्लिश नहीं चाहिए गरीब को गरीब की ही भाषा और उसका स्वभाव और गरीब का ही विचार चाहिए. पंडित दिन दयाल उपाध्याय ने कहा था कि अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों को जिस दिन जन समाज मिल जाएगा उसी दिन जीने का हक मिल जाएगा और उसी दिन समाज विकसित करेगा. हम पटना में रहते हैं प्रदेश अध्यक्ष के घर में दरवाजा नहीं होना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष के घर में सीधे जाइए. प्रदेश अध्यक्ष के घर में दरवाजा रहेगा तो कार्यकर्ता पटना जाकर कैसे मिलेंगे. सभी कार्यकर्ता एक दूसरे पर टीका टिप्पणी नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: JDU के 700 पन्नों के हलफनामे में क्या है? तेजस्वी यादव की विधायकी पर मंडारने लगा खतरा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)