Dilip Jaiswal: सम्राट चौधरी के बाद अब दिलीप जायसवाल बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने. दिलीप जायसवाल अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसकी घोषणा पार्टी ने कर दी है. बता दें कि एनडीए में सीएम नीतीश के शामिल होने के बाद सम्राट चौधरी को बीजेपी ने डिप्टी सीएम बनाया था. इसके बाद से कहा जा रहा था कि बीजेपी किसी दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है. अब लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. इसको लेकर पार्टी ने लेटर भी जारी किया है.


बीजेपी ने जारी किया लेटर


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के तरफ से जारी लेटर में लिखा है कि 'भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने डॉ. दिलीप जायसवाल, सदस्य विधान परिषद, को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है.यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.'


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं दिलीप जायसवाल


बता दें कि दिलीप जायसवाल अभी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं. वो बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. सीमांचल से विधान परिषद के सदस्य चुन कर आते हैं. बिहार बीजेपी के लंबे समय तक कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं, कुछ दिन पहले राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. यह बैठक विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था. साथ ही कहा जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए भी इस बैठक में मंथन किया गया था.


वहीं, बीजेपी में नियम है कि एक व्यक्ति के पास दो पद नहीं रहेगा. सम्राट चौधरी के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद ही साफ हो गया था कि वह अध्यक्ष पद से हटेंगे. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बिहार बीजेपी ने शानदार परफॉर्मेंस नहीं किया था और बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस लिहाज से भी बीजेपी ने यह फैसला लिया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र वालों सावधान! मोतिहारी में कई शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज, मचा हड़कंप